“केजीएफ 2” के एक्टर मोहन जुनेजा का हुआ निधन, लंबे वक्त से थे बीमार, शोक में फिल्म इंडस्ट्री

“केजीएफ चैप्टर 2” फिल्म की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। फैंस ने इस फिल्म के कलाकारों को भी बहुत पसंद किया है। बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। यश के अभिनय के अलावा फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी अपने बेहतरीन काम से दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं अब फैंस के लिए एक बुरी खबर निकल कर सामने आई है। इस फिल्म में नजर आ चुके अभिनेता मोहन जुनेजा अब इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गए हैं।

अभिनेता मोहन जुनेजा का 7 मई 2022 की सुबह निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे और इलाज के दौरान उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। अभिनेता ने बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। अपनी बेहतरीन कॉमेडी से सभी लोगों को हंसाने वाले अभिनेता मोहन जुनेजा आज सभी की आंखें नम करके दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। उनके अचानक निधन से हर कोई हैरान है। एक्टर के निधन के बाद मनोरंजन जगत में मातम पसर गया है।

अभिनेता मोहन जुनेजा कॉमेडी रोल के लिए थे मशहूर

अभिनेता मोहन जुनेजा ने फिल्मी पर्दे पर गंभीर के अलावा कई कॉमेडी रोल निभाए हैं। अभिनेता ने अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के साथ इंडस्ट्री में एक लंबी पारी खेली है। लेकिन अचानक से ही मोहन जुनेजा के निधन की खबर सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच मातम पसर गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को अभिनेता मोहन जुनेजा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

आपको बता दें कि मोहन जुनेजा साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर थे। हाल ही में “केजीएफ चैप्टर 2” में उन्हें देखा गया था। फिल्म में मोहन जुनेजा ने पत्रकार आनंदी के इनफॉर्मर की भूमिका निभाई थी। अभिनेता इसके पहले भाग में भी नजर आए थे। इसी फिल्म से उन्हें दुनियाभर में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हुई थी। अब उनके अचानक निधन की खबर से हर कोई हैरान हो गया है। पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी अभिनेता को श्रद्धांजलि दी जाने लगी है।

100 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रहे मोहन जुनेजा

बता दें मोहन जुनेजा का बचपन से ही एक्टिंग में रुझान रहा। कॉलेज के दिनों में उन्होंने कई नाटकों में हिस्सा लिया। वहीं इंडस्ट्री में उनका एक्टिंग करियर 2008 में आई रोमांटिक कन्नड़ फिल्म “संगमा” से शुरू हुआ। इसके बाद ही उन्हें एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर मिलते गए। वैसे तो उन्होंने हर शैली में खुद को साबित कर दिखाया परंतु बतौर कॉमेडियन उन्हें सबसे ज्यादा सराहना प्राप्त हुई।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मोहन जुनेजा का जाना माना नाम है। मोहन जुनेजा ने अपने फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हालांकि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कभी उन्होंने हाथ नहीं आजमाया परंतु केजीएफ फिल्म में उन्होंने अपने छोटे से किरदार से ही एक अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली। लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले मोहन जुनेजा आज सभी की आंखों को नम करके इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए हैं।