अपने पीछे अरबों की संपत्ति छोड़ गईं लता मंगेशकर, इन कारों की थीं शौकीन

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब हमारे बीच में नहीं रहीं। 92 वर्ष की आयु में लता दी इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए छोड़ कर चली गईं। भले ही लता मंगेशकर जी अब हमारे बीच में नहीं रहीं परंतु उनकी मधुर आवाज हमारे साथ हमेशा रहेगी।

स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में निधन हो गया। हाल ही में लता मंगेशकर जी की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। लोग उनके स्वास्थ्य की दुआएं कर रहे थे परंतु ना दुआएं काम आई और ना ही दवा।

लता मंगेशकर जी सुरों की रानी थीं। भारत के खास रत्नों में से एक थीं। लता मंगेशकर जी देश-विदेश सभी जगह अपनी आवाज की वजह से जानी जाती थीं। लता मंगेशकर जी को उनके मधुर आवाज के लिए हमेशा से ही लोगों ने खूब पसंद किया है। अब उनके जाने के बाद उनकी मधुर आवाज हमारे साथ हमेशा रहेगी। क्या आप लोग यह जानते हैं कि लता मंगेशकर जी बेहद सीधी सादी जिंदगी जीती थीं लेकिन इसके बावजूद भी वह करोड़ों की मालकिन थीं।

लता मंगेशकर जी ने लोगों के प्यार के साथ-साथ शोहरत और दौलत भी कमाई। लता मंगेशकर जी एक लीजेंड हैं, जिस पर हम भारतवासी गर्व करते हैं। लता जी क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके पसंदीदा खिलाड़ी सचिन हैं। सचिन उन्हें अपनी मां की तरह मानते हैं।

लता जी को संगीत के अलावा कारों और क्रिकेट का बहुत शौक रहा था। उन्होंने 36 भाषाओं में 50 हजार से भी अधिक गाने गाए थे। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से लता मंगेशकर जी की पहली कमाई कितनी थी और उनकी नेट वर्थ (Lata Mangeshkar Net Worth) कितने करोड़ की है, इसके बारे में बताने वाले हैं।

पहली कमाई थी 25 रुपए

लता मंगेशकर जी ने महज 13 वर्ष की आयु में डेब्यू किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि लता मंगेशकर जी की पहली कमाई सिर्फ 25 रूपए थी। लता जी बेहद साधारण जीवन जीना पसंद करती थीं परंतु उनके पास कारों का बेहतरीन कलेक्शन था। बात दें लता मंगेशकर जी मुंबई के पॉश इलाके के पेडर रोड पर बने एक आशियाने में रहती थीं। उनके आशियाने का नाम “प्रभुकुंज भवन” है। लता जी के इस घर की कीमत करोड़ों रुपए में बताई जाती है।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि लता दीदी के पास करीब 370 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति थी। उनकी ज्यादातर कमाई उनके गानों की रॉयल्टी से हुई थी। इसके अलावा उन्होंने अच्छा खासा निवेश भी किया हुआ था।

इन कारों के शौकीन थीं लता मंगेशकर जी

लता मंगेशकर जी ने जो भी अपने जीवन में हासिल किया है। वह उन्होंने अपनी मेहनत से प्राप्त किया है। उनकी मधुर आवाज हमेशा से लोगों के दिलों में गूंजे हैं और लता जी के जाने के बाद भी उनकी यह आवाज और उनका नूरानी सा चेहरा हमेशा सबके जहन में जिंदा रहेगा। भले ही 92 साल उनकी उम्र हो गई थी लेकिन इस उम्र में भी लता जी के चेहरे की रौनक पहले की तरह बरकरार थी।

लता मंगेशकर जी के पास कारों का भी शानदार कलेक्शन था क्योंकि उन्हें अपने गैरेज में बेहतरीन और स्टाइलिश कार रखने का बहुत शौक था। एक इंटरव्यू के दौरान खुद लता मंगेशकर जी ने कहा था कि वह कारों की बहुत अधिक शौकीन हैं। लता जी ने यह बताया था कि उन्होंने सबसे पहले इंदौर से एक कार Chevrolet अपनी मां के नाम पर खरीदी थी। इसके बाद उनके गैराज में Buick कार आई। उनके पास Chrysler कार भी थी।

यश चोपड़ा में गिफ्ट में दी थी मर्सिडीज कार

यश चोपड़ा ने लता मंगेशकर जी को गिफ्ट में मर्सिडीज कार दी थी। एक इंटरव्यू के दौरान लता जी ने बताया था कि “दिवंगत यश चोपड़ा जी मुझे अपनी बहन मानते थे और काफी स्नेह देते थे। “वीरजारा” के म्यूजिक की रिलीज के समय उन्होंने एक मर्सिडीज की चाबी मेरे हाथ में रख दी और बताया कि वह मुझे कार गिफ्ट कर रहे हैं। मेरे पास अब भी वह कार है।”