कभी जानी-मानी हिट अभिनेत्री थीं अमीषा पटेल, अब ऐसे करती हैं गुजारा, कमाई के लिए अपनाती हैं ये तरीके

अमीषा पटेल अपने समय की जानी मानी और खूबसूरत अभिनेत्री रह चुकी हैं। 46 वर्षीय अभिनेत्री अमीषा पटेल गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अभिनेत्री ने साल 2000 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, अमीषा पटेल का फिल्मी करियर ज्यादा लंबा और सफल नहीं रहा। परंतु उन्होंने अपने करियर में कुछ सुपरहिट फिल्में जरूर दी हैं। अमीषा पटेल की पहली बॉलीवुड फिल्म “कहो ना प्यार है” थी। इस फिल्म में उनके अपॉजिट सुपरस्टार ऋतिक रोशन नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।

अमीषा पटेल ने 2001 “ग़दर: एक प्रेम कथा” में सनी देओल के साथ काम किया था। इस फिल्म ने भी अपार सफलता हासिल की थी। इस फिल्म में अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी। अमीषा पटेल को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था।

इसके बाद साल 2002 में अमीषा पटेल फिल्म “हमराज” में नजर आईं। अभिनेत्री ने एक के बाद एक लगातार तीन हिट फिल्मों में काम किया। लेकिन इसके बावजूद भी उनका फिल्मी करियर सफल ना हो सका। अमीषा पटेल बॉलीवुड में 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन इसके बावजूद भी बीते लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। लेकिन आए दिन वह लाइमलाइट में नजर आ ही जाती हैं।

आपको बता दें कि काफी लंबे समय के बाद अब अभिनेत्री अमीषा पटेल को “गदर 2” में काम करने का मौका प्राप्त हुआ है लेकिन इससे पहले वह जैसे-तैसे अपना गुजर-बसर कर रही थीं। कभी लीड रोल निभाने वाली अभिनेत्री अब छोटे-मोटे रोल में ही नजर आती हैं। लेकिन क्या आप लोगों ने कभी यह सोचा है कि वह अब अपना गुजारा किस प्रकार से करती हैं।

विक्रम भट्ट के साथ जुड़ चुका है नाम

भले ही अमीषा पटेल फिल्मी दुनिया में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं परंतु विवाद उनकी जिंदगी में काफी एक्टिव रहते हैं। जी हां, एक समय ऐसा था जब अमीषा पटेल का नाम निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट से जुड़ा था। अभिनेत्री उनके साथ लिव-इन में रहती थीं और इस बात को खुद अमीषा पटेल ने भी मीडिया के सामने स्वीकार किया था। परंतु यह रिश्ता सिर्फ 5 साल तक ही चल सका था, जिसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया और यह एक दूसरे से अलग हो गए।

पिता पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, भेज दिया था लीगल नोटिस

आपको बता दें कि अमीषा पटेल को कई बार कोर्ट कचहरी का चक्कर भी काटना पड़ा था। दरअसल, एक बार अभिनेत्री का तीन करोड़ का चेक बाउंस होने का मामला सामने आया था। उस समय अभिनेत्री काफी सुर्खियों में बनी हुई थीं, जब उन्होंने अपने ही पिता पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और उन्हें लीगल नोटिस तक भेज दिया था। अभिनेत्री के द्वारा अपने ही पिता पर 12 करोड़ हड़पने और अकाउंट्स का गलत प्रयोग करने का आरोप लगाया गया था। अमीषा पटेल के जीवन में इतना उथल-पुथल रहा। इसी बीच उनका करियर भी डूबता चला गया।

अमीषा पटेल इन तरीकों से कमाती हैं पैसा

अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ी रहती हैं। अगर आप अभिनेत्री का सोशल अकाउंट देखेंगे, तो वह जगह जगह जाकर शोज करती रहती हैं। इतना ही नहीं बल्कि अमीषा पटेल कई उद्घाटन समारोह में भी दिख जाती हैं। इसके अलावा वह लोगों को वीडियो कॉल कर विश करके भी पैसा कमाती हैं। इसके अलावा अमीषा पटेल छोटे-मोटे इवेंट्स में भी जाती रहती हैं, जिनके माध्यम से वह पैसा कमाने की कोशिश में लगी रहती हैं।

हाल ही में अमीषा पटेल के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा था। उन्हें “गदर” के सीक्वल में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसकी शूटिंग पूरी हो गई है और यह फिल्म साल के आखिरी तक सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। उम्मीद यही है कि जिस प्रकार इस फिल्म के पहले पार्ट ने सफलता हासिल की, वैसे ही सफलता यह फिल्म भी हासिल कर पाए।