राशन कार्ड में नए सदस्य का ऑनलाइन जोड़ सकते हैं नाम, मिनटों में हो जाएगा काम, जानिए प्रक्रिया

राशन कार्ड सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी होता है परंतु यह उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है जो लोग गरीब या गरीबी रेखा से नीचे है। आप ऐसा समझ सकते हैं कि उन लोगों के लिए राशन कार्ड एक तरह की लाइफ लाइन है, जिसकी सहायता से उन्हें खाने के लिए कच्चा अनाज जैसे गेहूं, चावल, दाल, चीनी, मिट्टी का तेल आदि मिलता है। राशन कार्ड वैसे भी हमारे जीवन में बहुत काम आता है। राशन कार्ड को स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा बनाया जाता है। यह हर जगह रेजिडेंट प्रूफ के रूप में चलता है।

गरीब लोग राशन कार्ड की सहायता से सस्ते में राशन लेते हैं। इसके साथ ही यह कई सरकारी योजनाओं को लेने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। कई बार देखा गया है कि परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ा होता है, जिसको लेकर लोग काफी परेशान रहते हैं। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए लोग काफी भागदौड़ करते हैं परंतु आज हम आपको जो जानकारी देने वाले हैं, उसकी सहायता से आप अपने परिवार के नए सदस्य का नाम आसानी से राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं।

आपको बता दें कि सरकार ने भारत सरकार ने पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लागू कर दिया है इस योजना के पश्चात अगर आप अपने परिवार के किसी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन जुड़वा सकते हैं और इस सरकारी योजना का पूरा फायदा आप प्राप्त कर पाएंगे।

बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप अपने परिवार के किसी बच्चे का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं तो इसके लिए घर के मुखिया का राशन कार्ड जरूरी है। राशन कार्ड की फोटो कॉपी और ओरिजिनल दोनों की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और बच्चे के माता-पिता दोनों का आधार कार्ड होना चाहिए।

घर में शादी के बाद आई बहू का नाम जुड़वाने हेतु

अगर घर में किसी की शादी हुई है और घर के अंदर नई बहू आई है तो उसका नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के लिए महिला यानी बहू का आधार कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा मैरिज सर्टिफिकेट, पति के राशन कार्ड की फोटो कॉपी और ओरिजिनल दोनों की जरूरत पड़ेगी और पहले माता-पिता के घर में जो राशन कार्ड था, उसमें से नाम हटाने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम जुड़वाने की प्रक्रिया

  • ऑनलाइन राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • आप अपने राज्य की साइट पर जाकर वहां पर लॉग इन कीजिए।
  • इसके बाद आपको लॉगइन आईडी बनानी होगी, अगर पहले से आपकी आईडी बनी हुई है तो आप उससे लॉगइन कर लीजिए।
  • वेबसाइट के होम पेज पर नए सदस्य का नाम जोड़े विकल्प नजर आएगा आप उस पर क्लिक करें उसके बाद न्यू फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • यहां पर अपने परिवार के नए सदस्य की सभी जानकारी सही सही से भर दीजिए। फॉर्म के साथ आपको जरूरी दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी पड़ेगी।
  • जब आप फॉर्म सबमिट करेंगे तब उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर आपको मिल जाएगा जिसके जरिए आप इसी पोर्टल में अपने फॉर्म को ट्रैक कर पाएंगे।
  • आपके फॉर्म और दस्तावेज को अधिकारी जांच करेंगे, अगर सब कुछ सही सही है तो आपके फॉर्म को स्वीकार कर लिया जाएगा और पोस्ट के माध्यम से राशन कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा।

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वाने की ऑफलाइन प्रक्रिया

  • आप अपने जरूरी दस्तावेज लेकर नजदीकी खाद्य आपूर्ति केंद्र में जाएं।
  • वहां पर आपको नए सदस्य का नाम जुड़वाने का एक फॉर्म मिलेगा। उस फॉर्म में आप सारी जानकारी भर दीजिए।
  • फॉर्म को दस्तावेज के साथ विभाग में जमा कर दीजिए। यहां आपको कुछ आवेदन शुल्क जमा करना पड़ेगा।
  • जब फॉर्म जमा हो जाएगा तब अधिकारी आपको एक रिसिप्ट देंगे, जिसे आप संभाल कर रखिए। आप इस रिसिप्ट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस जान सकते हैं।
  • अधिकारी आपके फॉर्म की जांच करेंगे और दस्तावेज का सत्यापन करने के बाद आपको राशन कार्ड मिल जाएगा।