असल जिंदगी में भी बेहद रोमांटिक हैं “भाबीजी घर पर हैं” के मनमोहन तिवारी, बीवी को खुश रखने के लिए करते हैं ये काम

टीवी की दुनिया में कई कॉमेडी शोज हैं, जिन्हें घर-घर में पसंद किया जाता है। उन्ही में से एक छोटे पर्दे का बेहद पॉपुलर कॉमेडी शो “भाबीजी घर पर हैं” है। इस शो में नजर आने वाले हर एक किरदार को दर्शक खूब पसंद करते हैं। इस शो में नजर आने वाले हर कलाकार ने अपने-अपने किरदार से दर्शकों के बीच अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है। यह शो काफी सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। “भाबीजी घर पर हैं” में अहम रोल में अभिनेता रोहिताश गौड़ नजर आते हैं। रोहिताश गौड़ इस शो में “मनमोहन तिवारी” नाम का किरदार निभाते हैं।

रोहिताश गौड़ को छोटे पर्दे का मशहूर कॉमेडी शो “भाबीजी घर पर हैं” से अच्छी खासी पहचान मिली है और इनकी गिनती टीवी इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में होती है। रोहिताश गौड़ ने अपने दमदार अभिनय और शानदार कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली है। आज हम आपको रोहिताश गौड़ की जिंदगी से जुड़ी हुई कुछ खास बातों के बारे में बताने वाले हैं।

कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं रोहिताश गौड़

24 मार्च 1966 में जन्मे रोहिताश गौड़ ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ट्रेनिंग ली। इसके बाद वह अपनी आंखों में एक्टिंग का सपना संजोए मुंबई आ गए थे। यहां पर आने के बाद उन्हें शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ा था। रोहिताश गौड़ साल 2001 में वीर सावरकर में एक सहायक अभिनेता की भूमिका में नजर आए थे।

इसके बाद वह फिल्मों में कई छोटे रोल में नजर आए, जिनमें ‘प्रथा’, ‘पिंजर’, ‘धूप’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘ए वेडनेसडे’, ‘3 इडियट’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ और ‘पीके’ जैसी फिल्में शामिल हैं। भले ही इन फिल्मों में रोहिताश गौड़ का किरदार कुछ देर के लिए ही था परंतु वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबको अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल रहे।

इस सीरियल से चमकी किस्मत

आपको बता दें कि रोहिताश गौड़ काफी लंबे समय से बॉलीवुड में एक्टिव है परंतु टीवी ने ही उन्हें असली पहचान दिलाई है। साल 2009 में “लापतागंज” धारावाहिक में वह मुकुंदीलाल का रोल प्ले करते हुए नजर आए थे और लोगों के दिलों पर छा गए। ऐसा कहा जा सकता है कि उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट “लापतागंज” सीरियल रहा है। इस सीरियल में उनकी एक्टिंग को इतना ज्यादा पसंद किया गया कि इसके लिए उन्हें तीन अवॉर्ड भी मिले। इस सीरियल के बाद “भाबी जी घर पर हैं” में उन्होंने मनमोहन तिवारी का किरदार निभाया और इस किरदार से वह घर घर में मशहूर हो गए।

असल जिंदगी में बेहद रोमांटिक हैं रोहिताश गौड़

वहीं अगर हम रोहिताश गौड़ की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो रोहिताश ने साल 2002 में रखा गौर से शादी रचाई थी। दोनों शादी के बाद दो बेटियों के माता-पिता बने, जिनका नाम गीति गौड़ और संगीति गौड़ है। रोहिताश गौड़ अपनी निजी जिंदगी में काफी सादगी पसंद इंसान है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहिताश गौड़ की पत्नी रेखा कैंसर रिसर्च में काम करती हैं। असल जिंदगी में रोहिताश गौड़ काफी ज्यादा रोमांटिक हैं। जब भी रोहिताश को समय मिलता है तो वह किचन में अपनी पत्नी की मदद जरूर करते हैं।

रोहिताश ने एक बार यह बताया था कि “मैं खाना बनाने में रेखा (पत्नी) की मदद करता हूं। यह एक मुश्किल काम है, लेकिन ऐसा करके मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका मिलता है जो व्यस्तता के कारण अक्सर नहीं मिल पाता है।” अभिनेता के इस बयान में उनके रोमांस की एक झलक भी देखने को मिलती है।