पुलिसवाले को देख छोटी बच्ची ने दिखाई देशभक्ति, सैल्यूट करने दौड़कर पहुंच गई, Video ने जीता सबका दिल

पुलिस समाज के रक्षक होती है। कानून की रक्षा करना और लोगों से कानून का पालन करवाना पुलिस का कर्तव्य होता है। पुलिस दिन-रात हमारी सुरक्षा के लिए तैनात रहती है, तभी हम अपने घरों में आराम से चैन की नींद सो पाते हैं। हर देशवासी में अपने देश के प्रति प्रेम और आदर की भावना कूट-कूट कर भरी होती है। देश और देशवासियों की रक्षा करने वाले जवानों के प्रति सम्मान की भावना बड़ों के साथ साथ बच्चों में भी दिखाई देती है, जिसका यह वायरल हो रहा वीडियो ताजा उदाहरण है।

जी हां, सोशल मीडिया की दुनिया पर एक पुलिसकर्मी को सलामी देने वाली एक छोटी सी बच्ची का दिल छू लेने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हीं सी बच्ची की देशभक्ति की भावना एक पुलिसकर्मी को देखकर जाग उठती है और सैल्यूट करने के लिए दौड़कर पहुंच जाती है।

पुलिस को सैल्यूट करती छोटी बच्ची

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी शुरुआत में देखा जा सकता है कि पुलिस वैन के पीछे एक छोटी लड़की खड़ी होती है। वह पुलिस की गाड़ी के चारों ओर घूमते हुए पुलिसकर्मी के पास पहुंच जाती है और जैसे ही वह उसे देखती है तो तुरंत ही सैल्यूट कर देती है और यह देखकर पुलिस वाले ने भी कुछ ऐसा ही किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्दी में तैनात पुलिस वाला किसी से बात करता हुआ नजर आ रहा है, वह भी पलट कर छोटी बच्ची को सैल्यूट कर देता है।

छोटी बच्ची का पुलिस के लिए यह सामान देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी खुश हो गए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस दिल छू लेने वाले वीडियो को केरल पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए केरल पुलिस ने यह लिखा है कि “छोटी सी बच्ची की तरफ से प्यार भरा अभिवादन।”

बच्ची की तारीफ कर रहे लोग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kerala Police (@kerala_police)


सोशल मीडिया पर छोटी बच्ची का पुलिस को सैल्यूट करने का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं इस वीडियो को 60 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हर किसी को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि “इसलिए कहा जाता है कि बच्चे मन के सच्चे।” एक अन्य यूजर ने लिखा “गर्व है उन माता-पिता को जो अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा देते हैं।”

इतना ही नहीं बल्कि एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “सुरक्षाबलों के लिए हर देशवासी के मन में ऐसा ही सम्मान की भावना होनी चाहिए।” सोशल मीडिया पर यह वीडियो सबका दिल जीत रहा है और लगातार इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हर कोई छोटी बच्ची की तारीफ करता हुआ नहीं थक रहा है।