BSF की नौकरी छोड़कर 6 फुट लम्बे एक्टर प्रवीण घर घर में हुए थे भीम के किरदार से मशहूर , आज बिता रहे है कुछ ऐसी जिंदगी

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने इन दिनों हमारे पूरे देशभर में कोहराम मचा रखा है और इस इस महामारी की वजह से हर दिन लाखों के संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे है तो वही हजारों मरीज हर दिन इस बमारी के चलते दम तोड़ रहे है और वही मरीजो की बढती संख्या की वजह से हमारा हेल्थ सिस्टम भी  पुरी तरह से चरमरा गया है और लोग एक एक साँस के लिए संघर्ष कर रहे है |वही इस महामारी की वजह से हालात अब इस कदर बिगड़ चुके है की हमारे देश देश में पिछले साल की तरह एक बार फिर से लॉक डाउन लगा दिया था है ताकि लोग अपने घरो से कम निकले और कोरोना की ये चेन तोड़ी जा सके और ऐसे में देश के हर आदमी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और घरो में रहकर इस  महामारी से अपनी और अपनों की जिंदगियां बचानी चाहिए |

वही पिछले साल जब कोरोना की पहली लहर हमारे देश में आई थी तब ये उतनी खतरनाक नहीं थी क्योनिक हमारे देश में समय से लॉक डाउन लगा दिया था और वही पिछले साल लॉक डाउन के दौरान  90 के दशक के चर्चित सीरियल महाभारत और रामायण का टीवी पर दोबारा से प्रसारण किया गया था जिसे दर्शक बेहद पसंद किये थे और वही महाभारत का तो एक एक किरदार लोगो के दिलों दिमाग में आज भी बसा हुआ है और आज हम बात करने वाले है महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती की जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से भीम के किरदार में जान फूंक दी थी और लोगो को उनका रोल बेहद पसंद आया था |

प्रवीण कुमार सोबती के रियल लाइफ की बात करें तो प्रवीण हैमर थ्रो और डिस्कस थ्रो के एक बेहद ही पोपुलर खिलाड़ी रह चुके है और वही प्रवीण कुमार भारत के लिए एशियन गेम्स में 4 मेडल भी जीते है जिसमे दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है और वही साल 1966 और 1970 में  प्रवीण ने डिस्कस थ्रो में बैंकॉक में हुए एशियन गेम्स में गोल्डमेडल भी अपने नाम किया था |

बता दे प्रवीण कुमार सोबती की लम्बाई 6 फिट है और  ये हमारे देश भारत के एक स्टार खिलाड़ी के रूप में जाने जाते है |बता दे प्रवीण कुमार सोबती ने साल 1968 और 1972 में हुए समर ओलंपिक्स इंडिया की तरफ से अगुआई भी किये थे |

वही प्रवीण कुमार सोबती को इनके बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते इनका सीमा सुरक्षा बल (BSF) में डिप्टी कमांडेंट के पद पर सिलेक्शन हो गया और इसी बीच प्रवीण कुमार को इनके किसी दोस्त ने बताया की बीआर चोपड़ा महाभारत बना रहे है  और उन्हें भीम के रोल के लिए  तुम्हारे ही तरह लम्बी कद काठी वाला और ताकतवर  बंदे की तलाश है |

तुम एक बार जाकर उनसे मिलकर बात करो और जैसे ही प्रवीण कुमार बी आर चोपड़ा से मिले उन्होंने उन्हें देखते ही महाभारत में उन्हें भीम का किरदार ऑफर कर दिया और इस किरदार की वजह से प्रवीण कुमार को काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हांसिल हुई थी और आज भी लोग इन्हें भीम के नाम से ही जानते है |

बता दे प्रवीण कुमार ने टीवी शो महाभारत के अलावा कई फिल्मो में भी काम किया है और इन्होने साल 1981 में आई फिल्म रक्षा से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी और इन्होने अपने करियर में कई हिट फिल्मो में काम किया है और इसके साथ ही ये कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके है |वही इन दिनों प्रवीण कुमार एक्टिंग जगत से दुरी बनाये हुए है और वो राजनीती की तरफ रुख कर चुके है |