महेंद्र सिंह धोनी का पुणे वाला फार्महाउस है बेहद आलिशान, 7 एकड़ में फैले इस आशियाने की यहाँ देखिए एक झलक

क्रिकेट जगत के दमदार बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. पूरी दुनिया में लाखों की संख्या में उनके चाहने वाले मौजूद हैं. जानकारी के लिए बता दें महेंद्र सिंह धोनी खेल के मैदान में जितना जबरदस्त प्रदर्शन करते नजर आते थे उतना ही दिलचस्प किस्म के इंसान वह बाहरी दुनिया में भी है. जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि महेंद्र सिंह धोनी ने 2020 में क्रिकेट की दुनिया से हमेशा के लिए संन्यास ले लिया था. जिसके साथ ही एक बेहतरीन बल्लेबाज और विकेटकीपर ने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कर दिया था.

खेल जगत की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह देने के बाद महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ अपने फार्म हाउस में अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें इस बल्लेबाज ने यह नया फार्महाउस खरीदा है जो कि पुणे में स्थित है.

जानकारी के लिए बता दें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने अपना यह नया फार्म हाउस पिंपरी चिंचवड़ इलाके में रावेत के एस्टाडो प्रेसिडेंशियल सोसाइटी में लिया है. जो कि देखने में काफी ज्यादा आलीशान है जिसमें महिंदर सिंह धोनी इन दिनों अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

गौरतलब है कि इस आलीशान फार्महाउस की कुछ तस्वीरें महिंदर सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने चाहने वालों के साथ साझा की है. जो कि देखने में काफी ज्यादा आलीशान और लग्जरी नजर आ रहा है. जानकारी के लिए बता दे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के इस फार्म हाउस में हर तरह की सुख सुविधा उपलब्ध है. जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपनी पत्नी के साथ अपने फार्म हाउस में इंजॉय करते हुए दिखाई देते हैं और उनकी पत्नी साक्षी भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी कोई ना कोई फोटो या वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है. धोनी का फार्महाउस बाहर से देखने में जितना खूबसूरत है अंदर से भी यह उतना ही ज्यादा सुंदर है.

धोनी के रांची वाले फॉर्म हाउस का नाम कैलाशपति है और यह 7 एकड़ में फैला हुआ है. जानकारी के लिए बता दें लग्जरीज लाइव बिताने के लिए इस फार्म हाउस में हर तरह की सुख सुविधा उपलब्ध है. फार्म हाउस के अंदर स्विमिंग पूल से लेकर ,नेट प्रैक्टिसिंग मैदान है, अल्ट्रा मार्डन जिम और इनडोर स्टेडियम तक कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध है. लेकिन धोनी के फार्म हाउस की सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह जंगल के बीचोबीच बना है.

इस फार्म हाउस में खेल जगत के पसंदीदा खिलाड़ी धोनी ने कई तरह के पेड़ पौधे लगाए हैं. इस फार्महाउस का इंटीरियर भी बहुत शानदार है. गौरतलब है कि इस फार्म हाउस में धोनी ने अपनी लग्जरी गाड़ियों को खड़ा करने के लिए एक पार्किंग लॉन्च भी बनाया है जिसमें धोनी अपने पसंदीदा गाड़ियां और बाइक्स खड़ी करती है जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि धोनी को लग्जरी गाड़ियों का काफी ज्यादा शौक है और उनके पास कई करोड़ की आलीशान गाड़ियां मौजूद है.