गाँव में पानी लाने के लिए 70 साल के किसान ने तोड़ा 3 साल पहाड़, फिर जो हुआ वो खुद इस Video में देख ले

दोस्तों आज भी भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहाँ पानी की बहुत ज्यादा किल्लत होती हैं. ऐसे में वहां रहने वाले लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. हालाँकि ओड़िशा के केन्दुझर जिले में रहने वाले एक 70 वर्षीय शख्स ने इस समस्यां को हाथ पर हाथ धरे झेलने की बजाए इसका हल खोजने का निर्णय ले लिया. इस शख्स ने करीब 3 साल तक पहाड़ तोड़ा और फिर जो कारनामा हुआ वो देख हर कोई दंग रह गया. आइए विस्तार से जाने क्या है पूरा मामला…

इन से मिलिए. ये हैं 70 साल के दैत्री नायक.

दैत्री नायक ओडिशा के केन्दुझर जिले के रहने वाले हैं. यहाँ के बांसपाल, तेलकोई और हरिचंदपुर ब्लॉक में लोगो के पास अपने खेत की सिचाई करने के लिए कोई भी साधन नहीं था. ये लोग हर साल खेत में सिचाई के लिए बारिश के पानी पर ही निर्भर रहते थे. यहाँ तक कि अपने रोजमर्रा के कामों के लिए भी उन्हें तालाब का गंदा पानी इस्तेमाल करना पड़ता था. ऐसे में 70 वर्षीय दैत्री नायक ने इस समस्यां से निपटने की ठान ली.

दैत्री अपने गाँव में नहर के जरिए पानी लाना चाहते थे. हालाँकि ये काम इतना आसान भी नहीं था. गाँव में नहर लाने के लिए करीब एक किलोमीटर लम्बी खुदाई की आवश्यकता थी. हालाँकि समस्यां ये लम्बी खुदाई से ज्यादा गाँव के बीच में बना पहाड़ था. ये इलाका इतना ज्यादा पथरीला था कि यहाँ खुदाई करना बेहद मुश्किल भरा काम था. हालाँकि दैत्री ने गाँव में नहर लाने की ठान ली थी. इसलिए वे अपनी कुल्हाड़ी हथोड़ा लेकर खुदाई करने भीड़ गए.

उनकी इस कोशिश में उनके परिवार के लोगो ने भी उनकी सहायता की. वो खुदाई करते जाते तो उनके परिवार के सदस्य पत्थर हटाने में उनकी मदद करते. दैत्री की इस जिद का गाँव के कई लोगो ने मजाक भी बनाया लेकिन दैत्री ने ठान लिया था कि वो गाँव में पानी लाकर ही रहेंगे. करीब तीन साल तक खुदाई करने और पहाड़ तोड़ने के बाद आखिर दैत्री एक किलोमीटर लम्बी नहर बनाने में कामयाब रहे. फिर आखिर दैत्री की बदौलत उनके गाँव बैतरणी में नहर के जरिए पानी आ ही गया. दैत्री की इस कोशिश से आज पुरे गाँव वालों को पानी का फायदा मिल रहा हैं.

गाँव में पानी लाने को लेकर प्रशासन की तरफ से अब तक कोई बभी इंतजाम नहीं किए गए थे. लेकिन जब 70 साल के बूढ़े व्यक्ति के द्वारा पहाड़ तोड़ गाँव में पानी लाने की बात वायरल हुई तो प्रशासन की नींद खुल गई. इस बावत केन्दुझर डिवीजन में माइनर इरिगेशन के इंजीनियर सुधाकर बेहरा ने कहा कि ‘हमें हाल ही में सुचना मिली हैं कि एक व्यक्ति ने कर्नाटक नाला से पानी लाने के लिए एक किलोमीटर लम्बी नहर खोदी है ताकि गाँव के लोगो को खेती की सिचाई का पानी मिल सके. हम जल्द ही उस गाँव का दौरा करेंगे. हम उस जगह सिचाई की उचित व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे.’

इस 70 वर्षीय शख्स ने आज लोगो को बता दिया कि अगर इंसान चाहे तो लाइफ में सबकुछ संभव हैं.

देखे विडियो: