ये हैं बिहार की सबसे अमीर महिला विधायक, इनके पति है बाहुबली तो बहन है सौतन, जानिए इनकी अनोखी कहानी

बिहार विधानसभा की एक महिला विधायक पूनम यादव अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है, बिहार के सबसे धनी विधायक होने में इनका नाम शुमार है और इसके अलावा भी बहुत सी वजहो से यह चर्चा में बनी रहती है. खगड़िया से जेडीयू विधायक पूनम यादव की चर्चा चुनावी मौसम में रोचक किस्सों के रूप में होने लगती है. पहली चर्चा पति के बाहुबल की वजह से होती है. दूसरी चर्चा अपनी सगी बहन पूनम यादव की सौतन है. दोनों बहनें राजनीति में सक्रिय हैं. पूनम जेडीयू में हैं, तो इनकी बहन कृष्णा आरजेडी में हैं. पति घर में दोनों पत्नियों के लिए सियासी रणनीति तैयार करते हैं. लेकिन पूनम यादव के बिहार विधानसभा की सबसे अमीर विधायक हैं, इसके बारे में लोग कम ही जानते हैं. हाल ही में आए एडीआर की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि पूनम यादव बिहार की सबसे अमीर विधायक हैं.

41 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

दरअसल पूनम खगड़िया से विधायक है 2 बार से वह लगातार चुनाव जीत रही हैं. 2015 विधानसभा चुनाव में पूनम यादव की तरफ से जो चुनावी हलफनामा दाखिल किया गया था. उसके आधार पर वह बिहार की सबसे अमीर विधायक हैं. पूनम यादव के पास कुल 41 करोड़ 34 लाख 45 हजार 969 रुपये की संपत्ति है. 2010 से 2015 के बीच उनकी संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है. 2010 में इनके पास कुल संपत्ति 1 करोड़ 87 लाख 71 हजार 624 रुपये की थी.

35 करोड़ रुपये की है सिर्फ खेती की जमीन

चुनावी हलफनामे में उनके पास कुल 35 करोड़ रुपये की खेती की जमीन दर्ज है. जिसमें 30 करोड़ के पूनम यादव के नाम पर और 5 करोड़ की जमीन उनकी पति के नाम पर है. यह संपत्ति 2015 की है. आगे इसमें इजाफा हो सकता है.

पति हैं ‘बाहुबली नेता’

बता दें पूनम पति रणवीर यादव की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. पूनम यादव के पति रणवीर यादव की पहचान बाहुबली नेता के रूप में हैं. रणवीर यादव पर नरसंहार के आरोप भी हैं. दोषी करार दिए जाने के बाद वह चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.ऐसे में अपनी पत्नी को ही चुनावी मैदान में उतारते हैं. रणवीर यादव भी 1990 में निर्दलीय चुनाव लड़ कर विधायक बने थे. इलाके में रणवीर यादव का डंका बजता है.

इनकी बहन ही है सौतन

दरअसल पूनम के पति ने 2 शादी की है. पहली पत्नी पूनम यादव हैं, तो दूसरी पत्नी का नाम कृष्णा यादव हैं. कृष्णा यादव धाविका भी रही हैं. साथ ही वह पूनम यादव की छोटी सगी बहन हैं. सियासी मैदान में दोनों बहनें अलग-अलग दल से उतरती हैं. लेकिन घर में दोनों साथ-साथ हैं. कृष्णा यादव अभी आरजेडी में हैं.लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से आरजेडी ने उन्हें निलंबित कर दिया था. अगस्त 2020 में कृष्णा यादव की फिर से आरजेडी में एंट्री हो चुकी है. दोनों के अलग दलों में होने के बावजूद दोनों की एक घर में रणनीति बनती है.

नीतीश की सभा में कार्बाइन से फायरिंग

बाहुबली रणवीर की वजह से 2012 में नीतीश कुमार की खूब किरकिरी हुई थी. 2010 में सत्ता में वापसी के बाद नीतीश कुमार ने 2012 में अधिकार यात्रा शुरू की थी. इस दौरान वह खगड़िया पहुंचे थे. वहां, उनकी सभा में स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था. हंगामे को देखते हुए रणवीर यादव वहां पहुंचे और पुलिसकर्मी से कार्बाइन छिन कर फायरिंग की थी. वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद नीतीश कुमार की काफी बेज्जती हुई. बात में तत्कालीन जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने रणवीर यादव को क्लीनचिट दे दी थी. बाहुबली रणवीर भी इन्हीं वजहो से चर्चा में रहते हैं