मछुआरों को नदी में मिले सोने के सिक्के, अब गांव भर में तलाश के लिए शुरू हुई खुदाई

रोजाना हमारा सामना ढेर सारी खबरों से होता है. लेकिन इन ढेर सारी खबरों में कुछ खबर थोड़ी अलग होती है. जिसके कारण इन खबरों की चर्चा भी अधिक होती है. सोशल मीडिया हो या मीडिया हर जगह इन अनोखी खबरों की चर्चा जरूर होती है. दरअसल कुछ खबरें अफवाह प्रभावित होती है लेकिन लोगों के विश्वास के कारण इनकी वास्तविकता को नकारा नहीं जा सकता है. ऐसी ही एक खबर जो फिलहाल खूब सुर्खिया बटोर रही हैं वो मध्य प्रदेश की है. चलिए आपको बताते हैं वो कौन सी खबर है जिसने हर तरफ सुर्खिया फैला रखी है.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य के राजगढ़ से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है. मामला दरअसल यह है कि यहां शिव पुरा इलाके में कुछ मछुआरों को पार्वती नदी में कुछ सिक्के मिले हैं. और जिसके बाद से यह पूरी ख़बर पूरे इलाके में कुछ इस तरह फैल गई है कि देखते ही देखते इस नदी के पास लोगों की भीड़ जमा होने लग गई है और लोग खजाना तलाशने में जुट गए है. वहीं न्यूज एंजेसी ए एन आई के अनुसार यह पूरा मामला राजगढ़ जिले में पड़ने वाले शिव पुरा और गुरुद पुरा गांव के पास का बताया जा रहा है.

गौरतलब है कि यहां कुछ लोग पार्वती नदी के पास खुदाई करने लग गए हैं. हालाँकि कथित तौर पर कुछ मछुआरों को इस नदी में सोने-चांदी के कुछ सिक्के मिले थे. फिर जब इसकी जानकारी बाकी गांव वालों को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर खजाने की तलाश शुरू कर दी थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक हफ्ते से लोग खजाने मिलने की उम्मीद में खुदाई किए जा रहे हैं. आपको बता दें, नदी किनारे सोने-चांदी के सिक्के ढूंढने वालों में बच्चों से लेकर बड़े और महिलाएं भी इसमें शामिल हुई हैं. सभी सोने चाँदी के सिक्के मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं और लगातार खुदाई कर रहे हैं.

हालाँकि पूरे मामले की जानकारी प्राप्त होने पर प्रशासन एलर्ट हो चुका है और वो इस पर अपनी नज़र बनाए हुए है. वहीं हर तरफ इस की खबर फैल चुकी है. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर इस खबर के चर्चे हो रहे हैं. इस अनोखे मामले के सामने आने से लोगों में इसका काफी ज्यादा क्रैज देखने को मिल रहा है. हालाँकि अभी यह कहना मुश्किल है कि क्या वहां सच में सोने चाँदी के सिक्के मिले हैं या यह महज एक अफवाह है.