Untold: मिथुन चक्रवर्ती कभी थे नक्सलवाद से जुड़े हुए, जानिए कैसे बने बॉलीवुड के ‘डिस्को दा’

डिस्को डांसर यानी मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल है. हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था. बता दे की उनका जन्म 16 जून 1950 में बरिशल में हुआ था जो अब बांग्लादेश का हिस्सा है. उनकी शुरुआती दौर की बात करे तो उन्होंने कोलकाता में ही अपनी प्रारंभिक पढ़ाई की थी. मिथुन शुरू से ही एक्टिंग की तरफ आकर्षित रहते थे, वे स्कूल और कॉलेज में भी इसका हिस्सा रह करते थे. आज मिथुन चक्रवर्ती अपने अभिनय और डांस के लिए जाने माने जाते है. वहीं उन्होंने अपनी अभिनय की पढ़ाई करने पुणे फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया से की थी.

दिलचस्प बात यह है कि मिथुन एक्टिंग के साथ ही साथ मार्शल आर्ट की एक्सपर्ट से ट्रेनिंग ली है और वह ब्लैक बेल्ट भी है. उन्होंने वेस्ट बंगाल स्टेट रेसलिंग भी जीता हुआ है. बता दे कि फिल्मों में कदम रखने से पहले वह डांसिंग दिवा हेलेन के असिस्टेंट थे. इंडस्ट्री में वह “चक्रवर्ती शाॅट” से भी मशहूर थे क्योंकि वह अपने पहले ही टेक में सीन पूरा कर लेते थे. वहीं बात करे फिल्म डेब्यू कि तो मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1976 में मृणाल सेन की बंगाली फिल्म “मृगया” से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. मिथुन चक्रवर्ती को बेस्ट ऐक्टर नैशनल फिल्मअवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. उस जमाने में मिथुन ने कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दी थी जैसे ‘प्रेम विवाह’, ‘डिस्को डांसर’, ‘हमसे है जमाना’, ‘घर एक मंदिर’,  ‘तितली’, ‘अग्निपथ’, ‘गोलमाल3’, ‘खिलाड़ी 786’, ‘हम पांच’, ‘तेरे प्यार में’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ और कई अन्य.

वहीं मिथुन दा फिल्मों के बाद चोट पर्दे के शो डांस इंडिया डांस के जज के तौर पर भी नजर आए थे. दिलचस्प बात यह है कि 2017 में टीवी शो डांस इंडिया डांस के सीजन 6 के मंच पर सलमान खान और मिथुन एक साथ मौजूद थे और इसी दौरान सलमान खान ने मिथुन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया था कि मिथुन दा अपने संघर्ष के दिनों में काफ़ी एक्टिव रहा करते थे. वे 1 दिन में 4 शिफ्ट में काम करते थे. और अलग-अलग फिल्मों के लिए अलग-अलग दृश्य को पूरा करने के लिए एक सेट से दूसरे सेट पर जाया करते थे. उन्होंने आगे कहा कि उनको फिल्म निर्माता अक्सर मिथुन दादा का उदाहरण देते हुए कहते थे वह सिंगल यानी “चक्रवर्ती शॉट” दें.

बहरहाल बहुत कम लोगों को पता है कि मिथुन दा एक बिजनेसमैन भी है. ऊटी, सिलीगुड़ी, कोलकाता, दार्जिलिंग और भी कई जगह पर मिथुन के होटल्स हैं जो काफी फेमस हैं. वहीं इसी साल मिथुन ने बीजेपी के तरफ से पॉलिटिक्स में भी अपने कदम रखे थे मगर सफल नहीं रह पाए.0