27 मंजिला आलीशान ‘एंटीलिया’ में रहते हैं उद्योगपति मुकेश अंबानी, जानिए कहा जाता है इनके घर का कचरा

भारत में कईं रईस हैं लेकिन रिलायंस इंडिस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी का नाम पूरे एशिया के अमीर व्यक्तियों में लिया जाता है. उनकी अमीरी के चर्चे देशों विदेशों तक फैले हुए हैं. उनके पास हर लग्ज़री चीज है जिसका सपना एक इंसान देख सकता है. हालांकि उनके पास प्रोपर्टी की भी कोई कमी नही है लेकिन वह मुंबई की ‘एंटीलिया’ में रहते हैं. यह उनका बेहद आलीशान व खूबसूरत घर है जोकि 27 मंजिला भी है. इस घर की एक खासियत यह भी है कि इसमें कम से कम 600 नौकर काम कर रहे हैं. वहीं घर का ढांचा इस तरीके से बनाया गया है कि बड़े से बड़े आंधी तूफान भी इसकी नींव को नही हिला सकते हैं. तेज़ भूकंप में भी एंटीलिया शान से खड़ा रह सकता है.

बता दें कि मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार पूरे ठाट- बाट से जीता आया है. कोई भी पार्टी हो या फिर इवेंट इनके किस्से बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक मशहूर रहते हैं. आए दिन अंबानी परिवार किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बना ही रहता है. हाल ही में वायरल हुई एक ख़बर के अनुसार अधिकतर लोग इस सवाल से कंफ्यूज़ है कि मुकेश अंबानी का एंटीलिया इतना बड़ा है लेकिन उसका सारा कचरा कहां जाता होगा? यदि आप भी इस सवाल को लेकर सोच में पड़ गए हैं तो चलिए हम बताते हैं आपको इसका सही जवाब.

दरअसल, हाल ही में वायरल हुई खबरों के अनुसार अधिकतर लोगों का यह सवाल रहा है कि एंटीलिया में जो कचरा निकलता है, उसे कहां फेंका जाता है? इस बारे में इंटरनेट और सर्च करें तो साल 2017 की एक रिपोर्ट का यह कहना है कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में जो कचरा मिलता है, वह कभी घर से बाहर नही जाता है. तो अब सवाल यह उठता है कि आखिर इतने कचरे का क्या किया जाता होगा?

खबरों की माने तो घर मे जितना भी कचरा मिलता है, उसका इस्तेमाल घर मे ही बिजली बनाने के लिए किया जाता है. हालांकि इतनी कम बिजली से पूरे एंटीलिया में कुछ नही बनता है लेकिन फिर भी कचरे का निपटारा बिजली बनाने में किया जाता है. रिपोर्ट्स के यह दावा है कि घर में बिजली बनाने के लिए एक पावर प्लांट भी लगाया गया है.

आपको बता दें कि एंटीलिया में बिजली बनने को लेकर अभी तक अंबानी परिवार के किसी सदस्य का आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नही आया है. क्योंकि यह सब जानकारी हमें इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हुई रिपोर्ट्स से मिली है.