आज लग रहा है सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण ,इस दौरान तुलसी का पत्ता चुपचाप रखे दे इस जगह आपकी 7 पुस्ते भी पैसो से करेंगी राज

आज 27 जुलाई 2018 को साल 2001 से लेकर साल 2100 तक का सबसे लंबा चंद्रग्रहण लगने  जा रहा है  इसके साथ ही आज गुरुपूर्णिमा का पर्व भी मनाया जा रहा है| यह चंद्रग्रहण सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण है|27 जुलाई को लगने वाले चंद्रग्रहण को ज्योंत‍िष बेहद व‍िशेष मान रहे हैं. चूँकि गुरु पूर्णि‍मा के दिन चंद्रग्रहण का लगना खास संयोग है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, 18 साल पहले भी 16 जुलाई 2000 को चंद्रग्रहण गुरु पूर्णि्मा के दिन लगा था. रात में और दोपहर के समय लगने वाला चंद्रग्रहण सबसे प्रभावशाली होता है. यह लंबा भी होता है. इस बार लगने वाला चंद्रग्रहण करीब 4 घंटे तक रहेगा. ऐसा 150 वर्षों में पहली बार हो रहा है.

27 जुलाई को लगने वाला ग्रहण सदी का सबसे लंबा ग्रहण होगा|इसका कुल समय 3:54:33 घंटे का होगा|105 साल पहले ऐसा चंद्रग्रहण लगा था|साल 2018 में दूसरी बार ब्लरडमून का नजारा दिखेगा इसलि‍ए भी यह बेहद खास है| इस अद्भुत चंद्रग्रहण का नजारा नजारा भारत के साथ-साथ यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और पश्चिम एशिया में साफ-साफ देखा जा सकेगा।

क्या होता है ब्ल्ड मून

पूर्ण चंद्र ग्रहण के दौरान सूर्य और चांद के बीच जब पृथ्वी मौजूद होती है तब वायुमंडल से होते हुए कुछ रोशनी चांद पर पड़ती है। सूर्य की रोशनी चांद पर पड़ने से वह हल्का लाल हो जाता है। ऐसे में जब चांद पृथ्वी के ठीक पीछे पहुंचता है, उसका रंग और गहरा हो जाता है।
आज हम आपको चन्द्र ग्रहण के कुछ ऐसे अचूक उपाय बताने जा रहे है जिससे आपको बेहद ही लाभ होगा और आप आर्थिक रूप से भी मजबूत होंगे |हिंदू धर्म में तुलसी को लेकर कई मान्यताएं है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर ग्रहण के दौरान तुलसी के पत्ते को लेकर कुछ उपाय किए जाए तो आप करोड़पति बन जाएंगे।

तुलसी पत्ते के इस उपाय से बन जाएंगे करोड़पति

हमारे ज्योतिष शास्त्र में तुलसी के पौधे का खास महत्व है। मान्यताओं के अनुसार किसी भी चीज को शुद्ध करने के लिए तुलसी का इस्तेमाल होता है। तुलसी से जुड़ा उपाय आपके घर में नकारात्मक उर्जा को खत्म करता है जिससे आपकी किस्मत चमक जाएंगी और आपके घर में जमकर धन की वर्षा होने लगेगी।

चंद्रग्रहण के दिन तुलसी के पत्ते से किये गये ये उपाय धनवान बना सकते है साथ ही घर की सारी नकारात्मक उर्जा भी दूर हो जाएगी इस उपाय को करने के लिए आपको बस अपने नहाने के पानी में दो तीन तुलसी के पत्ते डाल लेने है और अब इसी तुलसी रखे पानी से घर के सभी लोगों को नहाना चाहिए। इससे परिवार की नकारात्मक उर्जा खत्म हो जाती है। इसके साथ ही घर में लक्ष्मी का निवास होता है। परिवार में सुख-संपत्ति और शांति का वास होता है। आपको बता दें कि ये धार्मिक मान्यताएं है।


तुलसी के पत्ते का खास महत्व

ज्योतिष के मुताबिक ग्रहण काल के दौरान तुलसी रखे पानी से नहाने से ग्रहण का प्रभाव खत्म हो जाता है। अगर आप पांच रुपए के सिक्के को अच्छे से साफ कर उसे तुलसी के 11 पत्तों से अच्छे से बांधे ताकि देखने में वो पोटली की तरह लगे और उसे हरे रंग के कपड़े में बांधकर पानी की टंकी  में डाल दें, और फिर  उस पानी से नहाने से आपके घर से  सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी और माँ लक्ष्मी की कृपा बनेगी |