फनी जोक्स : बच्चे ने अपने पिता से पूछा – पापा ये नल में पानी कहाँ से आता है..? पापा – नदी से आता है

खुश रहना हम सभी के जीवन में उसी तरह जरूरी है जैसे  हवा ,पानी और भोजन और कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की आइये  शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला

पति – मुझे अलादीन का चिराग मिला…!
पत्नी – वाह, आप ने क्या मांगा…?
पति – मैंने कहा कि वो तुम्हारे दिमाग को 10 गुना कर दे…!
पत्नी – तो क्या उसने ऐसा कर दिया…?
पति – वो हंसा और कहने लगा,
‘शून्य से किसी को गुणा नहीं किया जा सकता है…!’

सच्चा ज्ञान
मुंह से निकली बात…
कमान से निकला तीर…
और मोहब्बत में कराए गए रिचार्ज के पैसे
कभी वापस नहीं आते हैं…!

पति – जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था, तो
फिर तुम्हारा चालान क्यों कटा…?
पत्नी – उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी,
इसलिए पुलिसवालों को दिखाया ही नहीं…!

लड़की ने प्यार से लड़के के सीने पर अपना सर रखा
और बोली- जानू, आपका दिल कितना कुरकुरा है…!
लड़का – अरे पगली, दिल कुरकुरा नहीं है,
जेब में बीड़ी का बंडल रखा है…!

पार्क के सूचना पट्ट पर एक सुविचार लिखा था…!
‘पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है,
उसके नाम पर एक पेड़ लगाएं’
ये बात पप्पू के दिल को छू गई…!
उसी दिन उसने गर्लफ्रेंड्स की गिनती की
और आखिर में एक बीघा जमीन लेकर गन्ना बो डाला…!

सात साधु आश्रम में सात चटाई पर बैठे थे…!
तभी पप्पू आया और सबसे बड़े साधु से पूछा –
बाबा, बीवी कंट्रोल नहीं होती, क्या करूं…?
साधु (छोटे साधु से) – एक चटाई और लगा भाई के लिए…!

मास्टर जी – दशमलव किसे कहते हैं…?
पप्पू – जब 10 से LOVE हो जाए,
उसी को दशमलव कहते हैं…!

व्हाट्सएप पर लड़की के रिप्लाई
ना देने से आहत एक लड़के ने लिखा –
यूं ना किसी से दिल से खेलो…
रिप्लाई नहीं देना है तो फोन बेच कर रेडियो ले लो…!

एक महिला के पास फोन आया –
आपका बेटा हमारे पास है, 25000 लेकर आओ…!
महिला – मैं पुलिस को फोन करती हूं…!
फोन करने वाला – हम पुलिस ही बोल रहे हैं,
आपके बेटे का अपहरण नहीं, चालान हुआ है…!

पप्पू पहली बार रेस्टोरेंट में गया…!
वहां लिखा था – प्लेट में हाथ न धोएं…!
पप्पू ने बड़ी मुश्किल से गिलास में घुसाकर हाथ धोया…!

महिला – मेरे पति एक हफ्ते से गायब हैं…!
पुलिस – उनकी कोई निशानी है…?
महिला – जी ये चुन्नू छह साल का और
ये मुन्नू चार साल का है…!

दो बातें आज तक समझ नहीं आई…!
पहली – जिसने पहली बार घड़ी बनाया, उसने समय कैसे मिलाया होगा…?
और दूसरी – जिसने पहली बार दही जमाया,
वो जावण (जोड़न) कहां से लाया होगा…?

10वीं की क्लास चल रही थी…!
अंग्रेजी के टीचर ने पूछा – बता रे गोलू
It कब इस्तेमाल होता है…?
गोलू – सर, घर पर खाना बनाते वक्त…!

एक बाबा का ज्ञान
जिंदगी में तीन चीजें कभी नहीं करनी चाहिए…!
पहला – लव मैरिज
दूसरा – अरेंज मैरिज
और तीसरा – मैरिज…!

एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां दो दिन में ही बिक गईं…!
दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी…!
किताब का नाम था – ‘एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे’
और गलती से हो गया – ‘एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे’!