फनी जोक्स : पत्रकार (भिखारी से )- बाबा आटा महंगा हो गया है, इस पर आपका क्या कहना है ? सुनते ही भिखारी खड़ा होकर..

बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से?
गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने।
बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया?
गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी।

सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं,
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी…?
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है…?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति
आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है…!

 

पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया…?
मुझे फेसबुक पर डालनी थी…!
पत्नी- (चाय की चुस्की लेते हुए) – हां तो उसमें क्या हो गया,
लिख दो कि मैं आगे वाला हूं…!

 

मास्टर जी- बताओ कौन सी ऐसी चीज है,
जो खींचने से छोटी होती है…?
पप्पू- सर बीड़ी…!
मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद,
तू निकल मेरी क्लास से बाहर…!

एक सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया…
जनाब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी।
थानेदार- क्यों…?
सिपाही- क्योंकि आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़ गया था…
थानेदार- गिरफ्तार कर लिया औरत को…?
सिपाही- नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है।

लड़की- अगर खामोशी मजबूरी है,
तो रहने दो इश्क कौन सा जरुरी है!
लड़का (गुटखा थूकते हुए)- अब क्या आदमी
चैन से गुटखा भी न खाये।

पप्पू पैराशूट बेच रहा था…
हवाई जहाज से कूदो, बटन दबाओ और जमीन पर सुरक्षित पहुंच जाओ…
ग्राहक- अगर पैराशूट नही खुला तो?
पप्पू- तो पैसे वापस कर दूंगा…!!

टीचर- बिजली कहां से आती है?
टीटू- सर, मामाजी के यहां से।
टीचर- वो कैसे?
टीटू- जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,
सालों ने फिर बिजली काट दी।

दो औरतें बात कर रही थी
पहली- पता है अपने गांव के सरपंच
कोमा में चले गए
दूसरी- हा बहन पैसेवाले, कहीं भी जा सकते हैं

 

कर्मचारी- सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है?
बॉस- खुद ही सोच लो
किससे दिनभर बेइज्जती करानी है… मुझसे या पत्नी से?
कर्मचारी- ठीक है सर… मैं आ रहा हूं।

 

मरीज- मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती,
सोने के बाद नींद नहीं आती काम करूं तो थक जाता हूं।
डॉक्टर- बहुत गंभीर बीमारी है, एक काम करो,
सारी रात धूप में बैठो जल्दी ठीक हो जाओगे।

एक बार सोनू ट्रेन में सफर कर रहा था।
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी के गोद में बैठ गया।
आदमी (गुस्से में) – हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा।
सोनू – नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं,
वहां से फिसल कर गिरने का डर है।

 

टीचर बच्चों का ग्रुप फोटो दिखाकर बोली- जब तुम बड़े हो जाओगे तो
इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा गोलू जो अमेरिका चला गया, ये रहा सोनू जो
लंदन चला गया और ये रहा संता जो यहीं का यहीं रह गया।
ये बात सुनकर संता बोला- और ये रही हमारी मैडम जिनका देहांत हो गया।

एक सज्जन आदमी ने एक सात साल की लड़की से पूछा –
तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर हैं…
ये तुम्हे किससे मिले हैं, मम्मी या पापा से…?
लड़की ने बड़े सरल लहजे में उत्तर दिया,
जहां तक मेरा खयाल है, मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले हैं,
क्योंकि उनके सिर के सारे बाल गायब हैं…!