PM मोदी ने ऐसे मनाया मां का 100वां जन्मदिन, पैर धोए और गिफ्ट में दी ये खास चीज, देखें भावुक कर देने वाली तस्वीरें

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) की मां हीराबेन (Hiraben) का शनिवार को जन्मदिन है। पीएम मोदी जी की मां 18 जून 2022 को अपना 100वां जन्मदिन मना रही हैं। भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां सौ बरस में प्रवेश कर चुकी हैं। परंतु इतनी उम्र में भी वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इस उम्र में भी वह बिना किसी सहारे के चलती हैं। वह अपने सारे काम खुद करती हैं। वह किसी पर निर्भर नहीं रहती हैं। PM मोदी जी की मां इस उम्र में भी बेहद फिट और दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

आपको बता दें कि पीएम मोदी जी की मां उनके छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गुजरात के गांधीनगर में रहती हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपनी मां हीराबेन मोदी के गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे। पीएम मोदी जी ने अपनी मां हीराबेन का खास अंदाज में जन्मदिन भी मनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गांधीनगर पहुंचकर अपनी मां के पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया और उनकी पूजा की।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपनी दमदार शख्सियत के चलते पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा चुके हैं। एक चाय वाले से प्रधानमंत्री बनने के सफर में एक मां का योगदान क्या हो सकता है, वह नरेंद्र मोदी जी के अलावा कोई नहीं जान सकता। पीएम मोदी अपनी मां के बेहद करीब हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन को ख़ास बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।

पीएम मोदी अपनी मां के चरणों में बैठकर उनसे बातें भी करते नजर आए। पीएम मोदी ने मां हीराबेन को बर्थडे गिफ्ट में एक खास शॉल दी है। पीएम मोदी जी ने खुद इन तस्वीरों को अपनी टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पीएम मोदी जी ने लिखा “100वें वर्ष में प्रवेश करते ही आज मां का आशीर्वाद लिया…”

आपको बता दें कि पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वह सबसे पहले अपने घर मां से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। मां से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने घर में मंदिर में पूजा की और प्रसाद चढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर उनके पैर धोकर चरणामृत अपनी आंखों से लगाया, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, जो बेहद भावुक कर देने वाली हैं।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी प्रधानमंत्री की उनकी मां के साथ भावुक तस्वीरें सामने आई हैं। वह अक्सर अपनी मां से मिलने गुजरात जाते रहते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर पावागढ़ भी जाएंगे। पीएम मोदी जी के पावागढ़ पहुंचकर मां काली की पूजा-अर्चना करने का भी कार्यक्रम है।

पीएम मोदी जी की पावागढ़ की काली मैया में बड़ी आस्था है और यही वजह है कि वह अपनी मां के उम्र के सौवें वर्ष में प्रवेश करने के खास मौके पर पूजा-अर्चना करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। पावागढ़ मंदिर के शिखर पर आज ध्वजारोहण भी होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि 500 साल बाद ऐसा मौका आया है, जब मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण होगा।