सुंदर त्वचा पाने के लिए अब नहीं लेनी पड़ेगी महंगी क्रीम, बस जान लीजिए आलू का ये रामबन नुस्खा, मिलेगा खूबसूरत चेहरा

खूबसूरत त्वचा हर किसी की ख्वाहिश होती है. साफ बेदाग और स्वस्थ स्किन पाने के लिए हम ना जाने कितने जदो जहद करते है और कई बार असफल भी हो जाते है. कई बार हम ना जाने कितने महंगे प्रोडक्ट्स लगने के बाद भी सकारात्मक असर नहीं देख पाते है. मगर आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे है जो आपकी हर समस्या का समाधान कर सकता है. अगर आपके चेहरे पर भी दाग-धब्बे हैं तो उन्हें हटाने के लिए हम आपको बिल्कुल प्राकृतिक तरीका बताने जा रहे है. हालांकि मार्केट में कई देसी विदेशी कंपनियों के सामान मौजूद है मगर पहले के जमाने के लोग के घरेलू नुस्खे के आगे यह प्रोडक्ट्स कुछ नहीं है. कई बार त्वचा की समास्या का कारण ही हानिकारक केमिकल युक्त प्रोडक्ट होते है. इसीलिए अब आप घर में मौजूद आयुर्वेदिक उपचार से ही स्किन को हेल्थी बना सकते है. इन्ही में से एक है आलू. आइए जाने इसका इस्तमाल कैसे करे.

नींबू और आलू का मिक्सचर

बता दे कि आलू का रस काले धब्बों और कई अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में कारगर है. आलू के इस्तमाल के लिए सबसे पहले आप आलू का रस और नींबू का रस बराबर मात्रा में एक बाउल में मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और इसे लगभग पांच से सात मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद चेहरा साफ पानी से धो लें. बता दे कि इस मिश्रण को आप हफ्ते में 3 बार चेहरे पर लगा सकते हैं.

मुल्तानी मिट्टी और आलू फेस पैक

दरअसल आलू के कई फायदे है आप चाहे तो इसका फेस पैक भी बना सकते है. फेस पैक बनने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी की जरूरत पड़ेगी. मुल्तानी मिट्टी स्किन के पॉर्स में जाकर स्किन को साफ करती है. यह स्किन से अधिक तेल भी हटता है जिससे कील मुंहासे काम होते है. मुल्तानी मिट्टी और आलू के रस से एक मिश्रण तैयार करें अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं. इसे सूखने तक लगाए रखें. एक बार जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो अपना चेहरा धो लें. ऐसा हफ्ते में दो बार करने से आपको फर्क नजर आएगा.

हल्दी दंग करें इस्तेमाल

वहीं आप अगर अपनी स्किन पर निखार चाहते है तो आप आलू को हल्दी के साथ भी इस्तमाल कर सकते है. आप चुटकी भर हल्दी और आलू का रस के बाउल में मिला ले. इस रस को अपने चेहरे कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें और सूखने को छोड़ दे. बाद में अपने चेहरे को अच्छे से धो लें. इसे आप हफ्ते में दो या तीन बार लगा सकते है. इस नुस्खे से आप ग्लोइंग स्किन पाएंगे.