कास्टिंग काउच पर खुलकर बोली प्राची देसाई, कहा- बार-बार फोन करके कॉम्प्रोमाइज़ करने की कहता था डायरेक्टर

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई ने छोटे पर्दे से अपने करियर का शुरुआत थी। उन्होंने सीरियल कसम से में राम कपूर के अपोजिट काम किया था। इस सीरियल के बाद प्राची को काफी फेम मिला था। वो सिर्फ 17 साल की थी, जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था। प्राची ने छोटे पर्दे से जब बड़े पर्दे की तरफ रूख किया तो उनको भी कास्टिंग काउच जैसी घिनौनी चीज़ का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है।

डायरेक्टर ने रखी थी कॉम्प्रोमाइज़ की शर्त-

बता दें कि प्राची ने साल 2008 में फिल्म रॉक ऑन के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वे बोल बच्चन, अजहर और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में नजर आईं। लेकिन इसके बाद जैसे प्राची इंडस्ट्री से गायब हो गई। अब प्राची ने किसी इंटरव्यू में कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की और बॉलीवुड के इस डार्कफेस के बारे में बताया। प्राची ने बताया कि उनको किसी बड़ी फिल्म का ऑफर मिला था।

लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ने उनको फिल्म में काम करने के लिए कम्प्रोमाइज़ करने की शर्त रख दी थी। प्राची ने इसके लिए साफ मना कर दिया। लेकिन डायरेक्टर बार बार प्राची को फोन करता और इस बात के लिए मनाने की कोशिश करता। आखिर में प्राची में साफ कह दिया कि उनको इस फिल्म में काम नहीं करना है।

नेपोटिज्म पर बोली प्राची देसाई-

बॉलीवुड में अपने गैप को लेकर बात करते हुए प्राची देसाई ने कहा कि मुझे लगता है कि हर कोई Wait-and-Watch गेम खेल रहा था। क्योंकि उस समय फिल्मों के लिए टेलीविजन कलाकारों को इतनी गंभीरता से नहीं लिया जाता था। प्राची ने आगे नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्मी परिवारों के साथ ही काम होता है। ये भी एक कारण है कि उन्हें फिल्में कम मिलती हैं।

प्राची देसाई से जब शादी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेरी परवरिश हुई है, उस लिहाज़ से मैं शादी को अपने सेफ और कंफर्टेबल नहीं मानती। अगर मेरे करियर बुरे दौर से गुजर रहा होगा या फिर मेरी निजी जिदंगी में कुछ खराब चल रहा होगा तो मैं शादी के बारे में सोच सकती हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं काफी हंबल फैमिली से आती हूं और मेरे लिए यहां तक पहुंच पाना एक बड़ी बात है। अगर मेरी जिदंगी में कोई परफेक्ट आता है तो मैं ज़रूर शादी के बारे में सोचूंगी।

बिना गॉडफादर के बनाई है अपनी जगह-

आउटसाइडर होने पर उन्होंने कहा कि मैं इस इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के आई हूं। मेरी फैमिली ने भी हमेशा मेरे स्पेस की रिस्पेक्ट की है। उन्होंने कभी भी मुझे शादी के लिए फोर्स नहीं किया। मेरे घर में मेरी शादी को लेकर भी कभी जिक्र नहीं होता। हालांकि जब मेरी सहेलियां शादी के बारे में बात करती हैं तो मुझे थोड़ा ऑड लगता है कि क्योंकि मेरे पैरेंट्स ने अभी तक इस बारे में कोई बात नहीं की।

बता दें कि प्राची देसाई रॉक ऑन, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, बोल बच्चन, तेरी मेरी कहानी, एक विलन, रॉकऑन 2 और कॉर्बन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा छोटे पर्दे की तरफ रुख करें तो प्राची देसाई कसम से, कसौटी जिंदगी के, झलक दिखला जा, सीआईडी और नागिन का हिस्सा रह चुकी हैं। लंबे समय के बाद फिल्म ‘साइलेंस: कैन यू हियर इट’ से उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू किया है।