फिल्म ‘शोले’ में ‘सांभा’ के रोल ने दिलाई थी मैक मोहन को असली पहचान, जानिए क्या कर रहा एक्टर का परिवार?

सिनेमा जगत में फिल्मों में खलनायकों का एक ऐसा दौर रहा जब उनके बिना फिल्मों की कहानी को अधूरा माना जाता था। क्योंकि खलनायकों को फिल्म का एक ऐसा हिस्सा माना जाता था जिनके लिए अलग से डॉयलाग और सीन बनाए जाते थे ताकि लोग उन्हें देखकर डरें। लेकिन क्या आपने कभी सोचा होगा कि फिल्म में सिर्फ तीन शब्दों को बोलकर कोई किरदार हमेशा के लिए अमर हो गया हो। जी हां आज हम बात कर रहे हैं फिल्म शोले के उस मशहूर खलनायक की जिन्होंने अपने किरदार को हमेशा के लिए अमर कर दिया था।

शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं-

दरअसल हम बात कर रहे हैं फिल्म शोले में सांभा का किरदार निभाने वाले एक्टर मैक मोहन की जो फिल्म में खुंखार डाकू गब्बर सिंह के दाहिने हाथ थे। आज मैक मोहन भले ही हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनके फैंस आज भी उनकी शानदार अदाकारी को याद करते हैं। बता दें कि फेफड़ों के कैंसर की बीमारी के चलते 72 साल की उम्र में मैक मोहन का निधन हो गया था। आज आपको मैक मोहन और उनके परिवार से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे, जो शायद ही कोई जानता होगा।

क्रिकेटर बनना चाहते थे मैक-

आपको बता दें कि बहुत कम लोग जानते हैं कि मैक मोहन का असली नाम मोहन मक्किनी था हालांकि उन्हें करियर में शौहरत मैक मोहन नाम से मिली थी। पाकिस्तान के कराची में पैदा हुए मैक के पिता ब्रिटिश आर्मी में कर्नल हुआ करते थे। साल 1940 में जब मैक के पिता का ट्रांसफर कराची से लखनऊ हुआ तो उनकी पढ़ाई भी इसी शहर से शुरू हुई। क्रिकेट बनने की चाहत मैक को सपनों के शहर मुंबई ले आई। लेकिन मैक की किस्मत में क्रिकेटर बनना नहीं बल्कि एक्टर बनना लिखा था।

मैक ने 175 फिल्मों में किया काम-

मैक ने साल 1964 में फिल्म हकीकत से बॉलीवुड में डेब्यू किया। जिसके बाद उन्होंने करीब 46 साल के करियर में 175 फिल्मों में काम किया। लेकिन फिल्म शोले से सांभा के किरदार ने उन्हें असली पहचान दिलाई थी।

कहां है मैक का परिवार-

बता दें कि मैक मोहन ने साल 1986 में मिनी मक्किनी से शादी की थी। मैक और मक्किनी के तीन बच्चे हैं। मंजरी मक्किनी और विनती मक्किनी दो बेटियां और विक्रांत मक्किनी मैक के बेटे है। मैक की दोनों बेटियां फिल्मी दुनिया से जुड़ी हैं हालांकि पिता की तरह दोनों बेटियों को उतनी सफलता नहीं मिल पाई। मैक मोहन की बड़ी बेटी मंजरी मक्किनी राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। मंजरी ने अभी तक ‘द लास्ट मार्बल’ और ‘द कॉर्नर टेबल’ जैसी शॉर्ट फिल्में बनाई हैं। वहीं मंजरी अपने पति के साथ कैलिफोर्निया में रहती हैं और कभी कभी मुंबई आना जाना कर लेती हैं। हालांकि शादीशुदा होने के बाद भी मंजरी अपनी मां और भाई बहन से काफी जुड़ी हुई हैं।

वहीं अगर मैक मोहन की दूसरी बेटी विनती मक्किनी की बात करें तो वो भी एक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर हैं। विनती साल 2010 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘माई नेम इज़ खान’ के आर्ट डिपार्टमेंट भी शामिल थीं। बता दें कि विनती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने परिवार के साथ आए दिन विनती फोटोज शेयर करती रहती हैं।