फिल्मों में धूम मचाने वाले प्रकाश राज की निजी लाइफ है काफी इंटरेस्टिंग, बीवी बच्चों को छोड़ पोनी वर्मा से की थी शादी

टाॅलीवुड यानी साउथ फिल्मों के अभिनेता प्रकाश राज अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं. अपनी एक्टिंग से मुकाम पाने वाले प्रकाश राज ने हाल ही में अपना 56वां जन्मदिन मनाया हैं. इनका जन्म 26 मार्च 1965 को बैंगलुरु में हुआ था. दरअसल प्रकाश राज ने अपने अभिनय की शुरुआत थिएटर से की थी. उन्होंने लंबे समय तक थिएटर में काम किया हुआ है. इसके बाद एक्टर ने कन्नड़ भाषा के टीवी सीरियल्स में काम करना स्टार्ट कर दिया था. हालाँकि धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों की तरफ बढ़ने का फैसला कर लिया था. वहीं प्रकाश राज ने कन्नड़, तमिल, मराठी, मलयाली और हिंदी फिल्मों में काम किया हुआ है. उन्होंने फिल्मों में कई तरह के किरदार निभा रखे है, लेकिन उन्हें फिल्मों में असली पहचान विलेन के रोल को निभाने से मिल पाई.

हालाँकि लंबे वक्त तक साउथ इंडियन फिल्मों में अभिनय करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में आने का सोचा. दरअसल प्रकाश राज ने साल 2009 में आई फिल्म ‘वॉन्टेड’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. वहीं इसके बाद उन्होंने ‘सिंघम’, ‘दबंग-2’, ‘मुंबई मिरर’, ‘पुलिसगिरी’, ‘हीरोपंती’, ‘जंजीर’ जैसी फिल्मों में दमदार रोल अदा किया. और दर्शकों के मन में जगह बना ली.

अगर इनकी पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उसमें काफी उतार चढ़ाव आता रहा है. प्रकाश राज ने साल 1994 में तमिल अभिनेत्री ललिता कुमारी से शादी रचाई थी. शादी से दोनों के तीन बच्चे हैं, दो बेटियां मेघना और पूजा व एक बेटा सिद्धू. हालाँकि फिर 2004 में प्रकाश राज की जिंदगी में तहलका मच गया, जब उनका बेटा का 5 साल की उम्र में ही उन्हें अलविदा कह कर चला गया. उन्होंने बताया कि’वह एक फुट ऊंची टेबल पर चढ़कर पतंग उड़ा रहा था. उसका पैर फिसला और वह गिरा तो कुछ महीने बाद उसे दौरे पड़ने लग गए, जिसके बाद उसका देहांत हो गया. किसी को वजह समझ नहीं आई. अब मैं जिंदगी को कभी हल्के में नहीं लेता हूँ.

बता दें कि बेटे की मौत के बाद प्रकाश राज और उनकी पत्नी ललिता के रिश्ते में दरार आ गई. दोनों ने अपनी शादी को बचाने का प्रयास किया लेकिन हालात इतने बदतर होने लगे कि 2009 में दोनों ने एक-दूसरे को तलाक दे कर अलग हो गए. दरअसल इस तलाक के ठीक एक साल बाद ही मतलब कि 2010 में प्रकाश राज ने कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से दूसरी शादी रचा ली. हालाँकि दोनों की उम्र में 12 साल का गैप है. प्रकाश के अनुसार, पोनी से उनकी पहली मुलाकात. उनके तलाक के दौरान हुई. कहते हैं कि पोनी वर्मा के चलते उन्होंने पहली पत्नी को छोड़ दिया.

दरअसल पोनी वर्मा से 3 फरवरी 2016 को प्रकाश 50 की उम्र में पिता बने. बेटे का नाम वेदांत है. ये प्रकाश राज का चौथा बच्चा है. और प्रकाश राज ने ललिता कुमारी को वैसे तो तलाक दिया हुआ है, लेकिन बेटियों के साथ उनका रिश्‍ता आज भी बेहद खास बना हुआ है.