अमिताभ के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मिले कोरोना पॉजिटिव, अभी वेंटिलेटर पर स्तिथि है गंभीर

नई दिल्ली: कोरोना वायरस जैसी महामारी देशभर में फैलती चली जा रही है. अब यह वायरस आम जनता ही नहीं बल्कि बड़ी दिग्गज हस्तियों तक भी पहुँच चूका है. हाल ही में अमिताभ बच्चन इस वायरस को हरा कर घर लौटे हैं. वहीँ अब भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट्स आने के बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया है.इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, “मैं किसी अन्य जांच के लिए अस्पताल आया था. लेकिन यहाँ अब मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मैं आप सब से यह विनती करता हूँ कि जो लोग भी पिछले एक हफ्ते में मेरे सम्पर्क में आए हैं, वह एक बार अपनी जांच करवा कर खुद को आइसोलेट कर लें.”

मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट्स के अनुसार प्रणब मुख़र्जी दिल्ली के आर्मी अस्पताल में ब्रेन सर्जरी के लिए आए हुए थे. इस बीच उनके ब्रेन से खून के थक्के हटाने का प्रयास किया गया. अस्पताल द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार फ़िलहाल उनकी स्तिथि नाजुक बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. 84 वर्षीय प्रणब मुख़र्जी ने भारत देश को साल 2012 से लेकर 2017 तक राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दी हैं. उन्हें 10 अगस्त 2020 को दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर दिल्ली कैंट स्तिथ सेना अस्पताल में दाखिल करवाया गया था. यहाँ मेडिकल जांच के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

बता दें कि सोमवार को प्रणब मुख्रेजी ने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद खबर आई कि उन्हें आर्मी रिसर्च एंड रेफ़रल अस्पताल में रखा गया है. खबरों के मुताबिक उन्हें यहाँ एक छोटी सी ब्रेन सर्जरी के लिए लाया गया था. लेकिन अब वह कोरोना पेशेंट हैं. उनके पॉजिटिव टेस्ट के बाद तमाम लोग उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसी बड़ी हस्तियाँ उनके लिए जल्दी ठीक होने की कामनाएं कर रही हैं.

प्रणब मुख़र्जी ने कांग्रेस नेतृत्व में रहते हुए उनकी तीन पीढ़ियों के साथ काम किया है. राजनीती गलियारों में उन्हें काफी सम्मान दिया जाता है. साल 2019 में उन्हें मोदी सरकार द्वारा देश के सर्वोच्च नागरिक के तौर पर भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया था.