एक तरफ जवां बेटी को खोने का दर्द दूसरी तरफ गरीबी से बेहाल, लाचार हो गए हैं प्रत्युषा बनर्जी के माँ-बाप

छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय शोज में शुमार ‘बालिका वधू’ के दूसरे सीजन की शुरुआत होने वाली है. बाल विवाह पर आधारित ये शो लोगों का खूब पसंद आया है. शो का हर रोल लोगों के दिलों में अपनी खास जगह रखता है. इसमें आनंदी, जगिया या फिर दादीसा सभी को खूब पसंद किया गया. बता दें कि शो में छोटी आनंदी का किरदार अविका गौर ने किया, वही बड़ी आनंदी के रोल को प्रत्युषा बनर्जी ने किया था. गौरतलब है कि प्रत्युषा ने आनंदी के रोल में पूरी तरह से जान डाली थी. वहीं आज के वक्त में जब भी शो ‘बालिका वधु’ की बात होती है, तो हर किसी की आंखें प्रत्युषा के लिए भीग जाती हैं. अभिनेत्री ने ज़िदगी का न जाने कौन सा बुरा दौर देखा था, कि छोटी उम्र में ही, जब उनका करियर काफी पीक पर जा रहा था, इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ कर चली गई.

आपको बता दें कि प्रत्युषा बनर्जी के निधन को साढ़े पांच साल के लगभग हो गया है, मगर निधन का राज अब तक समझ नहीं आया है. मगर कहा तो यही जाता है, कि अभिनेत्री ने आत्महत्या कर लिया था. परंतु प्रत्युषा के माता-पिता इस बात को मानने से साफ तौर पर मना करते हैं. उनका कहना है कि प्रत्युषा ने आत्महत्या नहीं किया, बल्कि उसका मर्डर किया गया था.

दरअसल प्रत्युषा के माता-पिता अपनी बेटी का इंसाफ चाहते हैं, जिसके लिए वो कोर्ट में गए. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि, केस लड़ते-लड़ते, हम पूरी तरह से लुट गए. हालात ऐसे बन गए हैं, कि वो अब एक-एक पैसे को लाचार हैं. उनकी बेटी प्रत्युषा ही थी जिसने उन्हें आगे पहुँचाया था, पर अब उसी बेटी ले लिए सब कुछ गंवा दिया हैं. उनकी गरीबी इतनी है कि किसी तरह से एक ही कमरे में रहना पड़ रहा है.

एक्ट्रेस प्रत्युषा के पापा शंकर बनर्जी और उनकी मां अब बड़ी मुश्किल से अपनी ज़िंदगी जी रहे हैं. उनकी मां एक चाइल्ड केयर सेंटर में काम करती है और थोड़े-बहुत पैसे काफी मुश्किल से लाती हैं. वहीं प्रत्युषा के पिता कहानियां लिखते हैं, इस उम्मीद में कि कहीं कुछ बात बन जाएगी और ज़िंदगी की गाड़ी सही ट्रैक पर आएगी.

आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2016 को मुंबई स्थित घर में प्रत्युषा बनर्जी डेड पाई गई थीं. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में ये बताया गया था कि उनका निधन दम घुटने के कारण से हुआ है. ऐसे में प्रत्यूषा के माता-पिता ने अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर आरोप लगा दिए थे, कि उसी ने आत्महत्या के लिए प्रत्युषा को उकसाया था. बाद में राहुल राज सिंह को कोर्ट की ओर से अग्रिम जमानत मिल गई. कुछ दिनों बाद राहुल ने एक्ट्रेस सलोनी शर्मा से शादी रचा ली.”