अपने दिमाग के घोड़े को दौड़ाये और इस फोटो में छिपी लड़की को ढूंढें ,सही जवाब के लिए क्लिक करें

किसी व्यक्ति की बुद्धि या समझ की परीक्षा लेने वाले एक प्रकार के प्रश्न, वाक्य अथवा वर्णन को पहेली (Puzzle) कहते हैं जिसमें किसी वस्तु का लक्षण या गुण घुमा फिराकर भ्रामक रूप में प्रस्तुत किया गया हो और उसे बूझने अथवा उस विशेष वस्तु का ना बताने का प्रस्ताव किया गया हो। इसे ‘बुझौवल’ भी कहा जाता है। पहेली व्यक्ति के चतुरता को चुनौती देने वाले प्रश्न होते है। जिस तरह से गणित के महत्व को नकारा नहीं जा सकता, उसी तरह से पहेलियों को भी नज़रअन्दाज नहीं किया जा सकता। पहेलियां आदि काल से व्यक्तित्व का हिस्सा रहीं हैं और रहेंगी। वे न केवल मनोरंजन करती हैं पर दिमाग को चुस्त एवं तरो-ताजा भी रखती हैं।

क्या इस तस्वीर में आपको कोई लड़की नजर आ रही है ?


अकसर आपने देखा होगा कि आपके साथ बैठा कर्मचारी या आपका सहपाठी चीज़ों को आपसे बेहतर तथा बहुत जल्द समझ जाता है। जिस वजह से वह सारी वाह-वाही बटोर ले जाता है और आप दुखी मन से बैठे रह जाते हैं। तब मन में सवाल आता है कि आप इतने इंटेलिजेंट क्यों नहीं?दरअसल कुछ लोग बचपन से ही तेज़ दिमाग वाले होते हैं। शायद यह उनके लिए भगवान द्वारा दिया गया कोई तोहफा है या फिर वह ऐसे वातावरण को अपने जीवन में अपनाते हैं जो उन्हें तेज़ एवं प्रभावशाली बनाता है। कारण कुछ भी हो, यहां एक बात समझने की जरूरत है कि किसी का आईक्यू लेवल या फिर उसकी बुद्धिमत्ता आपसे यदि बेहतर है तो यह कोई चमत्कार नहीं|

इस तस्वीर में भी एक लड़की छिपी है उसे ढूँढना है आपको

आप भी कुछ और मेहनत करके उस विशेष स्तर तक तो क्या उससे भी ऊंचा उठ सकते हैं। आगे बताए जा रहे कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप धीरे-धीरे अपनी बुद्धि के स्तर में वृद्धि ला सकते हैं। और आपको जानकर खुशी होगी कि यह बेहद आसान उपाय हैं जो सरलता से आपके रोजाना की गतिविधियों में शामिल किए जा सकते हैं।किसी भी  परीक्षा में ज्यादातर दिमागी क्षमता की जाँच करने वाले सवाल पूछे जाते हैं। कई सवाल के जवाब बहुत हीं आसान होते हैं लेकिन फिर भी हर किसी को आसानी से समझ में नही आते हैं। ऐसे-ऐसे दिमाग घुमाने वाले सवाल होते हैं कि कैंडिडेट को समझ में हीं नही आता कि वो क्या जवाब दे

क्या आपको इस फोटो में एरोप्लेन नजर आ रहा है?

आज के समय में सोशल मीडिया आज कल एक ऐसा अड्डा हो गया है जहाँ लोग वो सब कुछ करते है वो पहले स्कूल कॉलेज या फिर दोस्तों के साथ  होती थी. सोशल मीडिया पर अक्सर लोग तर्स्वीरे , विचार  हंसी मजाक सब होता है ज्ञानवर्धक पहेलियाँ ,सवाल जवाब वाले पोस्ट इत्यादी पोस्ट करते  रहते है  जिनका यदि हम सही तरह से उपयोग करें तो हमे बहुत कुछ सिखने और समझने को मिल सकता है वो भी घर बैठे |

जैसा की हम सभी जानते है की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में पास होने के लिए आप आईक्यू अच्छा होना चाहिए और आपकी नजरें भी काफी तेज होनी चाहिए. आपका क्विक रिप्लाई और तीखी नजरें आपकी परीक्षा में मदद करती है. आज हम आपको इसकी प्रेक्टिस के लिए कुछ पजल दिखा रहे हैं, जिससे आप इसकी तैयारी कर सकते हैं