राजकपूर का ये मजेदार किस्सा है काबिल-ए-तारीफ़, हमेशा किन्नरों की मंजूरी लेकर किया करते थे फिल्म के गाने फाइनल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर खानदान की इतिहास बहुत पुराना और हिट है. कपूर खानदान की चार पीढ़ी इंडस्ट्री से जुड़ी भी है और लोगो के दिलो में राज भी करती है. इंडस्ट्री के शोमैन कहे जाने वाले पृथ्वीराज कपूर अपने जमाने के हिट अभिनेता थे और उनके बेटे राज कपूर ने भी अपने पिता की नाक कटने नहीं दी. उनके फिल्मों में सब हिट था चाहे वह कहानी हो या गाना. मगर एक बेहद दिलचस्प बात जुड़ी होती थी राज कपूर के सुपरहिट गानों के पीछे, आइए जानते है.

दरअसल सुपरस्टार ऋषि कपूर के पिता राज कपूर की ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग मुंबई के आरके स्टूडियो में ही होती थी. और आरके स्टूडियो में हर साल होली ज़बरदस्त होली खेलने का रिवाज था. इस आयोजन में बॉलीवुड के तमाम एक्टर और एक्ट्रेस शरीक होते थे. बड़े स्टार शामिल होते थे. हैरानी की बात यह थी कि इस होली के कार्यक्रम में राज कपूर से आखिरी में मिलने किन्नर आते थे.  बता दे की राज कपूर और किन्नर मिलकर यह तय करते थे कि राज कपूर की अगली फिल्म का गाना कितना हिट या कितना औसतन रहेगा. वहीं किन्नरों की मंजूरी से ही राज कपूर गाना फाइनल करते थे. राज कपूर की इसी जिंदादिली और व्यवहार से वह इतने साफा और लोकप्रिय रहे है. राज कपूर को तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 11 फिल्मफेयर अवार्ड के साथ ही लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के तमगे से भी नवाजा गया है.

हालांकि राज कपूर ने एक्टिंग करियर की शुरुआत बचपन में ही के दी थी मगर उनका नाम कभी फिका नहीं पड़ा. उन्होंने 1945 में 10 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू की थी. इसके बाद उन्होंने 1947 में नीलकमल में मधुबाला के साथ फिल्म में काम किया था फिर उन्होंने आरके स्टूडियो सेटअप किया था. इस स्टूडियो की बनाई गई उनकी पहली फिल्म आग थी. वह एक शानदार अभिनेता और निर्देशक थे.

बहरहाल होली के दिन शाम को 4 बजे राज कपूर से मिलने किन्नर उनके निमंत्रण पर आया करते थे. राज कपूर अपनी नई फ़िल्मों के गीत के बारे में उनसे राय लिया करते थे और गाना ना पसंद आने पर बादल भी देते थे. वहीं फिल्म राम तेरी गंगा के गानों में से एक गाना किन्नरों को अच्छा नहीं लगा तो उन्होंने रविन्द्र जैन को बुलाकर और उन्हें एक नया गीत बनाने को कह दिया था. इसके बाद ही ‘सुन साहिबा सुन’ का निर्माण किया गया और यह गाना उन्हें बहुत पसंद आई. किन्नरों ने राज कपूर को कहा था कि यह गाना खास होने वाला है और ऐसा हुआ भी.