टीवी पर फिर साथ दिखे रामायण फेम राम-सीता, दीपिका चिखलिया अरुण गोविल के पैर छूती आईं नजर, बोलीं- मैं आपकी दासी..

एक वक्त ऐसा भी था, जब रामानंद सागर की “रामायण” घर-घर में दर्शकों को खूब पसंद आती थी। इस शो को देखने के लिए लोग टीवी के सामने चिपक जाते थे। उस समय सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था। जिन लोगों के घर में टीवी नहीं होती थी, वह अपने पड़ोसी के घर रामायण धारावाहिक देखने के लिए चले जाते थे। साल 1987 में रामानंद सागर की रामायण प्रसारित हुई थी, उसका आज तक कोई मुकाबला नहीं कर पाया। रामायण का हर एक किरदार दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बना चुका है।

रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल “राम” के किरदार में नजर आए और उनके अभिनय ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया नजर आई थीं। मौजूदा समय में भी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है। इन्होंने रामायण में इतना शानदार अभिनय किया था कि उस दौर के लोग आज भी रामायण और उनके किरदारों को भूल नहीं पाए। यह कहना गलत नहीं होगा कि लोग आज भी इन्हें पूजते हैं।

हाल ही में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया झलक दिखला जा सीजन 10 के शो में अतिथि के तौर पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने देश को पति-पत्नी के रिश्ते का असली महत्व समझाया है।

दीपिका चिखलिया बनीं दासी, अरुण गोविल ने ली प्रतिज्ञा

आपको बता दें कि रियलिटी शो “झलक दिखला जा” का सीजन 10 काफी जानदार शानदार तरीके से सुर्खियों में छाया हुआ है। हाल ही में रिलीज हुए एपिसोड में रामानंद सागर कृत रामायण में राम और सीता की भूमिका में नजर आए अभिनेता अरुण गोविल और अभिनेत्री दीपिका चिखलिया नजर आईं। यह दोनों शो पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। दिवाली के मौके पर दोनों गेस्ट ऑफ ऑनर बन लोगों को पति-पत्नी का महत्व समझाते हुए नजर आए।

कलर्स ने उनके एक्ट का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है और लिखा-” पढ़ाने पति और पत्नी की जिम्मेदारी का पाठ आएंगे झलक दिखला जा में सिया और राम। इस प्रोमो वीडियो में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया सीता-राम के एक्सप्रेशन के साथ एक एक्ट करते हुए देखा जा सकता है। इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका चिखलिया आकर अरुण गोविल के पैर छूती हुए नजर आ रही हैं और वह कहती हैं “मां ने कहा, अब आप ही मेरे परमेश्वर हैं।”

अरुण गोविल कहते हैं कि “मां का उपदेश तो सुन लिया अब मेरा एक उपदेश सुनोगी।” इस पर दीपिका कहती हैं कि “कहिए न मैं तो आपकी दासी हूं।” इसके बाद अरुण गोविल उन्हें पति-पत्नी के दासी परमेश्वर ना होकर दोस्त, अर्धांगिनी और सखा होने का महत्व बताते हुए नजर आते हैं। अरुण गोविंद कहते हैं “तो मेरा पहला उपदेश है कि मेरी दासी बनकर नहीं रहना। मेरी अर्धांगिनी, मेरी मित्र, सखा, साथी बनकर मेरे साथ चलना। मेरे हर अच्छे काम में मेरा साथ देना। कभी मुझे पथभ्रांति हो ना तो मुझे भटकने से रोकना।

अरुण गोविल कहते हैं कि “एक अच्छे साथी का यहां तो कर्तव्य होता है। माता कैकई ने कहा था कि इस पहली मुलाकात के लिए एक भेंट जरूर देना। मैं लाया हूं, लेकिन हीरे मोती की नहीं। आज मैं तुम्हें एक वचन देता हूं। राजाओं के जीवन में बहुत सी रानियों का वास होता है परंतु राम के जीवन में कभी भी कोई दूसरी स्त्री नहीं आएगी। यह मेरी प्रतिज्ञा है। राम प्रतिज्ञा।”

यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इसके बाद सीता बनी दीपिका चिखलिया कहती हैं “एकवचन मेरी ओर से भी। मेरे जीवन पर सदैव आपका ही अधिकार होगा। मेरी मृत्यु पर आप ही का अधिकार होगा। मेरे जीवन का अर्थ पूरा होगा, जब हर घर में आपका सत्कार होगा। मैं आपकी परछाई बनकर तब तक रहूंगी, जब तक यह संसार होगा। इसी के साथ पूरे शो में तालियां बजने लगती हैं और राम सिया राम के गाने से पूरा स्टेज गूंजने लगता है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कमेंट कर अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।