सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह, भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बताया कारण

आईपीएल 2020 का 13वां सीजन चल रहा है। इस बार सभी युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी बेहद शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी काफी रन बनाए थे। सूर्य कुमार यादव का इस साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली टीम में चुने जाने की उम्मीद थी परंतु उनका नाम लिस्ट में नहीं था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो टीम चयनकर्ताओं पर खूब सवाल उठे, जिसमें सबसे बड़ा सवाल यह था कि रोहित शर्मा को टीम इंडिया में मौका क्यों नहीं मिल पाया, जिसके जवाब में यह बताया गया था कि रोहित चोटिल चल रहे हैं। इसी बीच मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह नहीं मिली है।

घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है परंतु टीम इंडिया में शामिल नहीं होने के कारण कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों ने इस पर सवाल उठाया है कि टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने सूर्य कुमार को अवसर क्यों नहीं दिया? इसी बीच कोच रवि शास्त्री ने इस बारे में बताया है कि आखिर सूर्यकुमार को टीम में मौका क्यों नहीं मिला।

रवि शास्त्री ने बताया कारण

बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के टीम में चयन ना होने की वजह से चारों तरफ बीसीसीआई की आलोचना हो रही है। इसी बीच भारतीय कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के आस्ट्रेलिया दौरे से बाहर किए जाने पर भी सफाई दी थी। भारतीय कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव को लेकर यह बताया है कि किस वजह से सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिला। कोच रवि शास्त्री ने कहा कि “भारतीय टीम में बल्लेबाजों की जगह बिल्कुल फेक है, जिसमें सूर्य कुमार अपनी जगह बनाते नहीं दिखाई दिए। इसी कारण हम युवाओं से कह रहे हैं कि उन्हें अभी धैर्य रखना है। सूर्य कुमार की तरह कई और युवा खिलाड़ी भी है, लेकिन जब आपके पास एक ऐसी टीम है जो पहले से ही प्रतिभाशाली और अनुभव से पिक है तो फिर युवा के लिए जगह बनाना बहुत मुश्किल काम हो गया है।”

कोच रवि शास्त्री में ने इस बारे में बात करते हुए आगे बताया कि “मुझे अभी भी याद है जब भारतीय टीम में एक नंबर से लेकर 6 नंबर तक एकदम क्रम तय रहता था। उस समय कोई भी खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर भेजते हुए जगह बना पाए यह बड़ा ही मुश्किल था इसके बावजूद भी ऐसे बल्लेबाज भी थे जो घरेलू क्रिकेट में रनों की बौछार कर देते थे। राष्ट्रीय टीम का दरवाजा भी खटखटाते थे।” रवि शास्त्री ने आगे बताया कि “मैं सभी युवा खिलाड़ियों से सिर्फ यही बात कहना चाहता हूं कि अभी वह धैर्य रखें और जब उन्हें मौका दिया जाएगा तो वह अपने दोनों हाथों को जकड़ लें, तब अपना हुनर दिखाएं, उस समय आप मौके को ना गवाएं। युवा निराश ना हो और सकारात्मक रहे।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के इस सीजन में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 374 रन की शानदार पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने कुल 3 अर्धशतक जड़े हैं। वहीँ 49 चौके और 8 छक्के मारे हैं। उनका स्ट्राइक रेट 153.27 का रहा है।