“स्कूली दिनों से ही वह अपने दम पर जिताता था मैच”, रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने बताए कई किस्से

आईपीएल 2020 के इस सीजन में फाइनल मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 विकेट से यह ख़िताब अपने नाम किया। पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करके मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रचा है। अपनी करिश्माई कप्तानी का यह एक बार फिर से लोहा मनवा चुके हैं। आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 156 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का जवाब देते हुए मुंबई इंडियंस ने 18.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ कुशल कप्तानी से मुंबई को 5 विकेट से जीत दिलाई।

इसी बीच रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड का ऐसा बताना है कि स्कूली दिनों से ही उसमें अपने दम पर मैच जिताने और कप्तानी के विलक्षण गुण थे। दिनेश लाड ने भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उप कप्तान पर आने वाली किताब “द हिटमैन: रोहित शर्मा स्टोरी” में यह कहा है कि स्कूली दिनों से ही वह अपने दम पर मैच जिताता था और उसमें नेतृत्व क्षमता थी। वह विकट भी लेता था और शतक भी जमाता था। मैंने नौवीं कक्षा में ही उसे स्कूल की टीम का कप्तान बना दिया था।”

रोहित शर्मा के शुरुआती कोच ने कहा कि वह काफी आक्रमक था। जो हमेशा जीतना चाहता था और उस जीत में योगदान देना चाहता था। मैं उसे हमेशा क्रीज पर शांत चित्त होकर खेलने की सलाह देता था क्योंकि तकनीकी का वह महारथी था और क्रीज पर जमने के बाद उसे आउट करना असंभव हो जाता था।” मशहूर क्रिकेट लेखक विजय लोकापल्ली और जी कृष्ण की लिखी इस किताब में रोहित शर्मा के सुनहरे सफर के कई अनछुए पहलुओं के बारे में जिक्र किया गया है।

उन्होंने आगे यह लिखा है कि “वह जिस तरह से बड़ी पारियां खेलता है मुझे यकीन है कि अगले टी20 और 50 ओवरों के विश्व कप में वह भारत का सबसे अहम खिलाड़ी बनेगा। मैं चाहता हूं कि वह अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखें क्योंकि भारतीय क्रिकेट को इसकी जरूरत है।” उन्होंने यह कहा है कि “मध्यक्रम के एक बल्लेबाज का दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक बनना बड़ी उपलब्धि है। सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ही उससे पहले ऐसा कर चुके हैं।”

आपको बता दें कि आईपीएल के फाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने बेहद शानदार पारी खेलते हुए मुंबई को रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीताया है। इस मैच के दौरान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला। इनके बल्ले से रनों की बरसात हुई। शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत ही उन्होंने दिल्ली को बड़े मुकाबले में मात दी है। आईपीएल के फाइनल मुकाबले में मुंबई ने 5 विकेट से जीत हासिल करके रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 3 बार ट्रॉफी जीती है। आईपीएल 2020 फाइनल की शानदार जीत से रोहित शर्मा ने फैंस का दिल जीत लिया और सभी लोग इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।