पिता सचिन तेंदुलकर के साथ अबुधाबी में खूब एन्जॉय कर रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर, शेयर की ये शानदार सेल्फी

आईपीएल (IPL 2021) के सीजन के बीच खिलाड़ियों की मस्ती करती हुई फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती है. लेकिन इस बार जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है, वह हैं. भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर जो समुद्र किनारे अपने बेटे और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर के साथ चिल करते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दो फोटो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है. फैंस के साथ-साथ कई खिलाड़ी भी इस पर कमेंट कर रहे हैं. तो चलिए आपको दिखाते हैं जूनियर और सीनियर तेंदुलकर की यह तस्वीरें…

कहते हैं बाप बेटे का रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता होता है. कुछ इसी तरह के रिश्ते को दिखाती तस्वीरें दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने शेयर की है. जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं.इन फोटोज को शेयर कर सचिन ने लिखा ‘मेरे सन-शाइन के साथ.’ दोनों ही पापा और बेटा इस तस्वीर में बेहद कूल लग रहे हैं. एक तरफ जहां सचिन यलो कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कैप लगाए हैं, तो वहीं अर्जुन रेड कलर की स्लीवलेस टीशर्ट पहने काफी हैंडसम लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर पापा और बेटे की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग इस पर अपना रिएक्शन दे चुके हैं. वहीं, सबसे मजेदार कमेंट तो सचिन के जिगरी दोस्त और पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली ने किया और लिखा कि, ‘बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह.’ इसके अलावा सचिन की बेटी और अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर ने इस पर लव इमोजी सेंड की है.

बता दें कि इस समय सचिन और अर्जुन मुंबई इंडियंस के साथ अबू धाबी में है. जहां पर टीम ने अपना पहला मैच खेला. हालांकि उसे चेन्नई सुपर किंग से हार का सामना करना पड़ा.इस सीजन मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 लाख के बेस प्राइस में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

अर्जुन अपने डैड सचिन तेंदुलकर से अलग एक बाएं हाथ के बल्लेबाज है, इसके साथ ही वह अच्छे फील्डर और गेंदबाज भी है. इस तरह वह एक ऑल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी हैं.आईपीएल से पहले इस साल घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी थी.अपने क्रिकेट के दिनों में तेंदुलकर भी आईपीएल का हिस्सा रहे थे.अपने क्रिकेट के दिनों में तेंदुलकर भी आईपीएल का हिस्सा रहे थे. उन्होंने अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के लिए 2013 में खेला था.सचिन ने मुंबई इंडियंस के लिए 78 मैचों में 2334 रन बनाए और उनका औसत 33.83 का रहा है.

कोरोना महामारी के कारण आईपीएल 2021 को दो मई को स्थगित कर दिया गया था और अब 140 दिन के ब्रेक के बाद यूएई में इस टूर्नामेंट को पूरा किया जा रहा है. मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2021 के पहले हाफ में प्रदर्शन बेहतर रहा है.मुंबई इंडियंस इस समय प्वॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की नजरें अब छठे खिताब पर है. रोहित अगर आईपीएल 2021 की ट्रॉफी मुंबई इंडियंस की झोली में डालते हैं तो वो पहले ऐसे कप्तान बनेंगे जिन्होंने आईपीएल टाइटल जीतने की हैट्रिक लगाई हो. मुंबई को अपना लीग में अपना अगला मुकाबला गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है.