सिर्फ इस एक फिल्म में आमिर और सलमान एकसाथ आए थे नज़र, उसके बाद फेर लिया था मुंह, जानिए क्या थी वजह

कुछ बाॅलीवुड फिल्मों ने दर्शकों पर अलग ही छाप छोड़ी है. वैसी ही एक सुपरहिट फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ बॉलीवुड की सबसे अच्छी कॉमेडी फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म की कास्ट से लेकर स्टोरी और डायरेक्शन सब कुछ कमाल का था. यह फिल्म 4 नवंबर 1994 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को रिलीज़ हुए 26 साल हो गए हैं. लेकिन आज भी इसके फेमस डॉयलॉग्स कोई नहीं भूल पाया. इस फिल्म को विनय सिन्हा ने प्रोड्यूस किया. वे सालों से इसका सीक्वल बनाना चाहते थे लेकिन हर बार रह जाते हैं. इस साल जनवरी में उनका निधन हो गया और उनका का इस फिल्म का सीक्वल बनाने का सपना अधूरा ही है. दरअसल इस फिल्म में निर्माता करिश्मा और रवीना को नहीं बल्कि किसी और हीरोइन को लेना चाह रहे थे वहीं फिल्म के हीरो आमिर खान और सलमान खान निर्माता की पहली पसंद थे. लेकिन दोनों के बीच ऐसा कुछ हुआ कि फिर वह एक साथ कभी फिल्म नहीं किए. चलिए बताते हैं कुछ अन्य खास बातें.

आमिर और सलमान दोनों की ही फिल्में हो रही थी फ्लॉप

बता दें इस फिल्म को बनाने का आईडिया सबसे पहले प्रोड्यूसर विनय सिन्हा को आया. यह वह वक्त था जब आमिर और सलमान दोनों की ही शुरुआती फिल्मों को छोड़कर बाकी सब फिल्में फ्लॉप हो रही थी. प्रोड्यूसर विनय सिन्हा आमिर के पिता ताहिर हुसैन के संपर्क में थे. आमिर के पिता भी चाहते थे कि उनके बेटे को एक अच्छा प्रोजेक्ट मिले. जब प्रोड्यूसर विनय सिन्हा ने एक कॉमेडी फ़िल्म का प्रोजेक्ट उनके सामने रखा तो उन्हें वह बहुत अच्छा लगा आमिर ने इस फिल्म के लिए हां कह दी. गौरतलब है निर्माता विनय सिन्हा की फिल्म के लिए दूसरी पसंद सलमान खान रहे. सलमान खान भी उस वक्त अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में थे. इसीलिए उन्होंने भी फिल्म के लिए हाँ कर दी. इस फिल्म में पहली बार आमिर और सलमान एक दूसरे के साथ नजर आए थे.

करिश्मा और रवीना नहीं थे पहली पसंद

हालाँकि फिल्म के हीरो फाइनलाइज होने के बाद निर्माता विनय सिन्हा को फिल्म की दोनों हीरोइनों की तलाश थी. बताया जाता है कि प्रोड्यूसर फिल्म में मनीषा कोइराला और ममता कुलकर्णी को लेना चाहते थे. लेकिन उस वक्त ममता कुलकर्णी किसी और प्रोड्यूसर के साथ बॉन्ड साइन कर चुकी थी. वहीं मनीषा कोइराला ने भी किन्हीं कारणों के चलते फिल्म करने से मना कर दिया. जिसके बाद फिल्म के लिए नीलम को भी अप्रोच किया. लेकिन वहां पर भी बात नहीं बनी. आखिर में निर्माता ने करिश्मा कपूर और रवीना टंडन से संपर्क किया. इस तरह करिश्मा और रवीना फिल्म की हीरोइन बन गईं. दोनों की बेहतरीन अदाकारी ने फिल्म में जान डाल दी.

दोबारा नहीं किया सलमान के साथ काम

याद हो अंदाज अपना अपना वह पहली और आखिरी फिल्म थी जिसमें आमिर और सलमान एक साथ नजर आए थे. कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान आमिर ख़ान को सलमान की वजह से बहुत प्रॉब्लम हुई थी सलमान उस वक्त अपने एटीट्यूड में रहते थे और हर रोज सेट पर बहुत देरी से पहुंचते थे. इस वजह से सभी को उनका घंटों इंतजार करना पड़ता था. और आमिर को इंतजार करना बिलकुल अच्छा नहीं लगता था. यही वजह थी कि उन्होंने फैसला लिया कि इसके बाद वह कभी भी सलमान खान के साथ कोई फिल्म नहीं करेंगे. हालाँकि फिल्म की हीरोइनों के बारे में भी यह कहा जाता है कि उस वक्त दोनों कि किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी और इस वजह से वह दोनों की सेट पर एक दूसरे से बात तक नहीं होती थी.