नंगे पांव चलकर पेद्दाम्मा मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचीं सामंथा, एक्ट्रेस की सादगी ने चुरा लिया दिल, देखें Pics

सामंथा रुथ प्रभु दक्षिण भारतीय सिनेमा में आज के समय की बड़ी अभिनेत्री मानी जाती हैं। सामंथा रुथ प्रभु उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम समय में ही मनोरंजन इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली। यह काफी लंबे समय से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं। फिल्मी दुनिया में उन्होंने अच्छा खासा नाम कमा लिया है। सामंथा रुथ प्रभु अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं।

सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी आगामी फिल्म “शांकुतलम” को लेकर काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अभिनेत्री अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं। हाल ही में वह हैदराबाद में पेद्दाम्मा मंदिर गईं और भगवान का आशीर्वाद लिया। जहां उनका लुक हर किसी को बेहद पसंद आया। अभिनेत्री की सादगी ने हर किसी का दिल चुरा लिया।

सफेद कलर के सूट में नजर आईं सामंथा

आपको बता दें कि साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने श्री पेद्दाम्मा थल्ली मंदिर में जाने के लिए सफेद रंग का सूट पहना हुआ था और वह फिल्म की टीम के साथ बेहद ही सुंदर लग रही थीं। वहीं अभिनेता देव मोहन की बात करें, तो वह भी सफेद रंग के कुर्ता सेट में देखे थे। जब सामंथा रुथ प्रभु अपनी आगामी फिल्म “शाकुंतलम” के लिए हैदराबाद के श्री पेद्दाम्मा थल्ली मंदिर पहुंचीं, तो वहां पर उनके लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि सामंथा मुस्कुराती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में फिल्म के दोनों लीड सितारे मंदिर की ओर प्रवेश करते नजर आ रहे हैं और उनके हाथों में पूजा सामग्री लगी हुई है। तीसरी तस्वीर में बाकी टीम के साथ दोनों तस्वीर क्लिक कराते नजर आ रहे हैं। धार्मिक स्थल के लिए अभिनेत्री का लुक एकदम परफेक्ट लगा। सामंथा रुथ प्रभु सफेद रंग के सूट में दिखीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सामंथा रुथ प्रभु के इस सूट पर फ्रंट में स्काई ब्लू और पिंक कलर की थ्रेड एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी।

वहीं इस ढीले-ढाले सूट पर छोटे-छोटे मल्टीकलर बूटे बहुत ही प्यारे लग रहे थे। कुर्ते में V नेकलाइन दी गई थी और बलून स्लीव्स अट्रैक्टिव लग रही थी। सामंथा और देव मोहन के वाइट कलर के आउटफिट बहुत ही कम्फर्टेबल लग रहे थे। आपको बता दें कि सफेद रंग को शांति का प्रतीक माना जाता है और इस रंग को गर्मी के सीजन के लिए बेस्ट माना जाता है। समर सीजन में इस तरह के कपड़े आप पहनकर मंदिर के लिए जा सकती हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु की ये मच अवेटेडेट फिल्म अगले महीने 14 अप्रैल 2023 को हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। यह प्रोजेक्ट गुणशेखर के साथ सामंथा रुथ प्रभु की पहली साझेदारी है। इस फिल्म की कहानी राजा दुष्यंत और शकुंतला की पौराणिक कथा से प्रेरित है और महाकवि कालिदास के संस्कृत नाटक अभिज्ञान “शाकुंतलम” से ली गई है। हर कोई सामंथा की इस फिल्म के लिए बेसब्र नजर आ रहा है।