बुलंद हौसलों से आसमान छू रहीं बेटियां, देश की बेटी सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए बनने जा रही है उत्तराखंड की मुख्मंत्री

आज के समय में हरछेत्र में बेटियां अपनी सफलता का झंडा गाड़ रही हैऔर आगे बढ़ रही है और देश कीबेटियों ने आज वो कर दिखायाहै जो अब तक पुरुषों ने भी नहीं किया है और वही बीते 24 जनवरी को देश भर में नेशनल गर्ल चाइल्ड डेबड़े ही धूमधाम से मनायाजा रहा है और ये दिन खास बेटियों के लिए ही सेलिब्रेट किया जाता हैऔर ये दिन हर लड़की के लिए बेहद ही खास दिन माना जाता है इसके साथ ही इस साल ये दिन हरिद्वार की बेटीसृष्टि गोस्वामी के लिए सबसे खास रहने वाला है और सृष्टि आज एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्मंत्री बनकर पूरे देश का नाम रोशन करेंगी और देश के हर नागरिक की नजर आज सृष्टि पर होगीऔर ये देश की हर बेटी के लिए बहुत ही गौरव की बात है |

बता दे सृष्टि के पूरे परिवार के लिए अज का दिन बहुत ही खास रहने वाला और पूरे देश के लोगो क पिए ये बहुत ही गौरव भरा पल होगा जब अपने देश की बेटी एक दिन के लिए सीएम की कुर्सी संभालेगी और इतना ही एक दिन के लिए सृष्टि सीएम की कुर्सी पर बैठकर तमाम सरकारी योजनाओ के बारे में भी समीक्षा करेंगी जैसे की अटल आयुष्मान योजना, स्मार्ट सिटी परियोजना, पर्यटन विभाग की होमस्टे योजना और अन्य विकास परियोजनाएं कीसमीक्षा करने वाली वाली है |

जानकरी के लिए बता दे आज 24 जनवरी को पूरे देश भर में बालिका दिवस मनाया जा रहा है और इसी बालिका दिवस के अवसर पर सृष्टि को एक दिन के लिए उत्तराखंडका सीएम बनाने की मंजूरी मिलीहै और इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी मंजूरी दे दी है |आपको बता दे ऐसा अवसर देश में पहली बारआया हैजब देश में एक मुख्यमंत्री के रहते हुए एकदिन के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी किसी और को संभालने का अवसर प्राप्त होने जा रहे है वो भी इतनेखास दिन जब पूरे देश में बालिका दिवस मनाया जा रहा है |

बता दे उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी  ने बीते बुधवार को एक  पत्र  प्रेषित कर इस बात की जानकारी दी थी की 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तीकरण हेतु हमारे देश की एक होनहार छात्रा को एक दिन के लिए मुख्मंत्री की कुर्सी दी जा रही है और एक दिन के लिए सृष्टि को उत्तराखंड की मुख्मंत्री बनने का अवसर दिया जायेगा |जानकारी के लिए बता दे  आज के दिन सृष्टि सूबे के सभी विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी और इस दौरान नामित विभाग के अधिकारी विधानसभा में पांच-पांच मिनट के लिए अपने अपने प्रेजेंटेशन देंगे और ये आयोजन दोपहर के 12 बजे से शुरू होगा जो की शाम के 3 बजे तक चलेगा |

कौन है सृष्टि गोस्वामी ?

बता दे सृष्टि गोस्वामी दौलतपुर की रहने वाली एक होनहार  छात्रा है और  सृष्टि अभी पीजी कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही है और आज उन्हें सरकार की तरफ से इतना बड़ा अवसर प्राप्त हुआ है जिसके लिए वे उत्तराखंड  के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत  को धन्यवाद  दिया है और उ उनका आभार जताया है |

बता दे सृष्टि एक बहुत ही होनहार छात्रा है और ये हमेशा से ही समाज  को बदलने की सोच रखती है और वे चाहती है की देश की हर लड़की शिक्षित हो और जब एक लड़की शिक्षित होती है तब उसके द्वारा  कई  पीढ़ी  शिक्षित हो सकती है और इसीलिए लड़कियों को कभी भी शिक्षा से वंचित नहीं रखता  चाहिए और इसके लिए वे सृष्टि लगातार मेहनत कर रही है और लोगो को प्रेरित करती है |

बता दे अपनी बेटी  के इस मुकाम पर पहुँचने के बाद  सृष्टि के माता पिता को उनपर काफी गर्व महसूस हो रहा है और सृष्टि के माता पिता का ये कहना है की बेटियां किसी भी मुकाम पर पहुँच सकती है बस जरूरत है उन्हें थोड़े से सहारे की और माँ बाप के साथ की और इसके साथ ही सृष्टि  के माता पिता ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र  सिंह रावत जी का भी आभार व्यक्त किया है |