सर्प विशेषज्ञ मनीष का सांप के काटने से हुआ देहांत, मरने से पहले उसी Cobra का विडियो किया था शेयर

सांप दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में से एक होता है. सांपों की भी कई प्रजातियां होती है जिसमें कुछ बेहद जहरीले होते हैं. इनमें किंग कोबरा का नाम सबसे ऊपर है.कोबरा सांप का जहर बेहद खतरनाक माना जाता है. ये किसी शख्स को काट दे तो उसका बचना बहुत मुश्किल हो जाता है. फिर वह कोई सांप पकड़ने वाला एक्सपर्ट ही क्यों न हो.अब एक ऐसी ही घटना सामने आई है . जिसमे राजस्थान के पाली जिले में एक जहरीले सांप के काटने से 19 साल के एक नौजवान का निधन हो गया. हैरान करने वाली बात ये है कि वह युवक सांपों को पकड़ने का माहिर था. 19 साल की उम्र में वह करीब 200 सांपों को पकड़कर सुरक्षित जगह पर छोड़ चुका था. लेकिन मंगलवार को कोबरा सांप के ही डसने से उसकी मौत हो गई. मनीष की मौत से उसके दोस्त और परिजन शोक में है.

सर्पदंश की ये घटना 11 अगस्त 2021 की है। पाली के शेखावत नगर निवासी सर्प विशेषज्ञ मनीष वैष्णव पुत्र विजयदास को कोबरा सांप ने काट लिया था सांप काटने की वजह से मनीष की मृत्यु हो गई. मनीष के एक करीब दोस्त बंटी ने बताया. 19 साल का मनीष सांपों को पकड़ने में माहिर था. वह अपने आसपास के इलाकों में सांपों को पकड़ जंगल में छोड़ देता था. वह ये काम बिना किसी चार्ज के करता था. उसकी वजह से अब तक न जाने कितने सांपों और इंसानों की जान बचाई होगी. जब भी कहीं सांप निकलता था तो पहला कॉल मनीष के पास ही आता था.उसके इस हुनर को देखते हुए वन विभाग ने संविदा पर भी उसे रखा था.

जानकारी के लिए बता दें कि मरने से पहले उसने कोबरा सांप को पकडकऱ छोड़ते हुए का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया था. इसमें मनीष ने संदेश दिया था कि आमजन सांप को पकडऩे की गलती नहीं करें. कोई पकड़ता है तो सावधानी बरतें. वहीं किसी को सांप काट जाए तो तुरंत अस्पताल लेकर जाएं. हालांकि, ऐसा करते वक्त मनीष को इस बात का आभास नहीं था कि सांप के कटाने की वजह से उसकी अपनी जान जाने वाली है. यह वीडियो बनाने के कुछ देर बाद मनीष की तबीयत बिगड़ने लगी. ऐसे में परिवारवालों ने उसे पाली के बांगड़ अस्पताल में एडमिट किया. हालांकि यहां उसकी हालत बिगड़ती हुई देख डाक्टरों ने उसे जोधपुर रैफर किया, लेकिन वहाँ ले जाने के पहले ही बीच रास्ते में मनीष ने दम तोड़ दिया.

 

मनीष के निधन से उसके परिजन और दोस्त गहरे सदमे में है. उसके परिवार में बड़ी बहन संगीता और भाई प्रवीण है. मनीष तीनों बहन भाइयों में सबसे छोटा था. मनीष की बहन ने तो राखी बांधने की पूरी तैयारी भी कर ली थी. लेकिन अफसोस की बात यह है कि रक्षाबंधन मनाने से पहले ही बहन और भाई एक दूसरे से जुदा हो गए. मनीष के घर अब उसके परिवार की पूरी जिम्मेदारी मनीष की मां कांतादेवी के कंधों पर है. क्योंकि मनीष के पिता भी इस दुनिया में नहीं है. मनीष की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखकर लोगों को मनीष के लिए बहुत बुरा लग रहा है लोग कह रहे हैं कि जिस आपकी मनीष ने जान बचाई उसे सांप ने मनीष की जान ले ली.