सोनू सूद ने ट्वीट कर जाहिर की बेबसी, एक दिन में आई इतनी मदद की अपील, बोले- ये संभव नहीं… साल 2035 हो जाएगा

देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक साबित हो रही है। रोजाना ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोगों की जान भी जा रही है। इसी बीच गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की मदद में जुटे हुए हैं।

आपको बता दें कि सोनू सूद बीते साल से ही गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। रोजाना ही अभिनेता से मदद मांगने वाले लोगों के मैसेज आते हैं और अभिनेता भी जरूरतमंदों की मदद करने के लिए तैयार हो जाते हैं। सोनू सूद की हमेशा से ही यही कोशिश रहती है कि जरूरतमंद तक मदद जल्द से जल्द पहुंचाई जा सके। यह दुखी लोगों के चेहरे पर हंसी लाने का कार्य कर रहे हैं।

सोनू सूद अपने नेक कामों की वजह से दुनिया भर में प्रसिद्ध हो चुके हैं। आपको बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अभिनेता सोनू सूद कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार मदद कर रहे हैं। सोनू सूद खुद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे परंतु इसके बावजूद भी अभिनेता की मदद का सिलसिला जारी रहा। इसी बीच अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अपना दु:ख जताया है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया के माध्यम से सोनू सूद लोगों से जुड़े रहते हैं और लगातार सोशल मीडिया पर अभिनेता से लोग मदद मांग रहे हैं। अभिनेता भी लोगों के मैसेज का जवाब देते हैं और जल्द से जल्द उनकी मदद करते हैं। अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर अस्पतालों में बेड तक का इंतजाम कर रहे हैं। वहीं सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मदद मांग रहे लोगों को जवाब देने के बीच एक पोस्ट साझा किया है।

अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट में यह लिखा है कि “कल मुझे करीबन 41660 लोगों ने मदद के लिए संपर्क किया था। हमने हर किसी तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन हम नहीं पहुंच सके। अगर हम सब तक जाने की कोशिश भी करें तो इसमें हमें लगभग 14 साल का समय लग जाएगा। मतलब की साल 2035 आ जाएगा।”

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की इस पोस्ट पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और हर कोई अभिनेता की बात से सहमत नजर आ रहा है। सभी का यह मानना है कि सोनू सूद जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जी-जान से लगे हुए हैं। लगातार सोनू सूद लोगों तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी में सोनू सूद असल जिंदगी के हीरो बन चुके हैं। भले ही उन्होंने फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है परंतु लोगों के बीच यह असली हीरो बनकर सामने आए हैं। यह कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने में अपनी तरफ से कोई भी कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हर संभव प्रयास कर यह लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। सोनू सूद से सहायता मांगने वालों में सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि क्रिकेटर से लेकर सेलेब्स तक शामिल हैं।