कॉलेज की फीस ना दे पाने से अटकी डिग्री, सोनू सूद ने छात्र की मदद करके जीता सबका दिल

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की मदद का सिलसिला लगातार जारी है। सबसे पहले इन्होंने लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाने का सिलसिला शुरू किया था, जिसके बाद से यह लगातार लोगों की सहायता करने में जुटे हुए हैं। एक्टर सोनू सूद रोजाना ही किसी ना किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करते हैं और लोग इनकी दरियादिली के कायल हो चुके हैं। किसी मजबूर और जरूरतमंद इंसान के चेहरे पर मुस्कान लाने का यह कार्य सच मायने में देखा जाए तो बेहद सराहनीय है। सोनू सूद द्वारा किए गए इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। अभिनेता सोनू सूद कभी प्रवासी मजदूरों के मसीहा बन रहे हैं तो कभी छात्रों की उम्मीद की किरण बन रहे हैं। रोजाना ही इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर सहायता मांगने वालों के मैसेज आते हैं और यह कभी भी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करने से पीछे नहीं हटते हैं।

एक्टर सोनू सूद कभी गांव में बेटियों को हल बनाकर खेत जोतने पर मजबूर किसान को ट्रैक्टर भिजवाया है तो कभी बाढ़ से परेशान लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की है। यह लगातार हर तरीके से लोगों की सहायता करने में लगे हुए हैं। इसी बीच एक्टर ने एक छात्र की डिग्री हासिल करने में सहायता की है। आपको बता दें कि एक छात्र ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी समस्या सोनू सूद को बताई थी।

छात्र को नहीं मिल रही थी डिग्री, सोनू सूद से मांगी मदद

ट्विटर पर ट्वीट करके छात्र ने सोनू सूद को अपनी परेशानी बताते हुए लिखा था कि वह अपने कॉलेज की पूरी फीस जमा नहीं कर पाया, जिसके कारण उसे कॉलेज से डिग्री नहीं मिल पा रही है। सोनू सूद ने तुरंत ही इस छात्र की सहायता की।

एक्टर सोनू सूद ने दी छात्र की कॉलेज फीस

सोनू सूद ने छात्र को इस बारे में ट्वीट करते हुए यह लिखा कि “आप को आपकी डिग्री जरूर मिलेगी। आपकी फीस जमा कर दी गई है मेरे दोस्त। कभी लखनऊ आया तो चाय पिला देना।” एक्टर का यह छात्र के प्रति दोस्ताना अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। सोनू सूद की मदद से छात्र के अब सारे सपने पूरे होंगे और उसको उसकी डिग्री भी मिलेगी। सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग एक्टर की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

इससे पहले भी सोनू सूद ने एक लड़की की की थी मदद

वैसे देखा जाए तो यह पहला मामला नहीं है कि सोनू सूद ने किसी छात्र की सहायता की है, इससे पहले भी एक्टर ने एक लड़की की सहायता की थी। दरअसल, लड़की का दिल्ली पुलिस में जाने का सपना था लेकिन पैसों की कमी की वजह से वह एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी नहीं कर पा रही थी, लेकिन सोनू सूद ने इस लड़की की सारी परेशानी दूर कर दी। जी हां, इस गरीब लड़की की कोचिंग का इंतजाम सोनू सूद ने कर दिया था, इसके अतिरिक्त सोनू सूद ने गरीब छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी चलाया। जिससे छात्रों को एक बड़ी सहायता मिलेगी।