बंगाल के दुर्गा पूजा पंडाल में लगाई गयी सोनू सूद की मूर्ति ,जिसपर अभिनेता ने किया ऐसा शानदार ट्वीट

इन दिनों माता रानी के पूजा अर्चना का सबसे पावन पर्व नवरात्रि चल रहा है और ऐसे में हर तरफ माता रानी के पंडाल  की साज सजावट का काम शुरू हो चूका है और ऐसे में एक खबर  बंगाल से आ रही है जहाँ इस बार माता रानी के पंडाल में अभिनेता सोनू सूद की तस्वीर लगाई जा रही है जो काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है |कहा जाता है की  मुसीबत  में काम आने वाला हर इन्सान भगवान का ही रूप होता है क्योंकि इश्वर अपने भक्तों की रक्षा हर मुश्किल घडी में करते है फिर चाहे वो किसी भी रूप में हो और इस साल देश पर जो कोरोना वायरस का संकट आया था उससे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तहलका सा मच गया |

इस वायरस की वजह से जहाँ लाखों लोगो ने अपनी जान गंवाई तो  कई  लोगो के रोजगार छिन गये |आम आदमी की जिंदगी तो जैसे पटरी से पूरी तरह उतर ही गयी |सब कुछ इधर उधर हो गया |जैसा की हम सब जानते है की देश में कोरोना वायरस के संक्रमन को रोकने के लिए प्रधानमन्त्री के निर्देश के अनुसार पूरे देश में सम्पूर्ण लॉक डाउन लगा दिया गया था जिसके बाद जो आदमी जहाँ थे वही फंस गये और हर कोई अपने घर जाने को बेचैन हो गया पर लॉक डाउन की वजह से  सारे आने जाने के साधन बंद कर दिए गये थे जिस वजह से प्रवासी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था |

ऐसे में उन  तमाम मजदूरों के लिए मसीहा बनकर आये थे अभिनेता सोनू सूद जिन्होंने सच्ची इंसानियत दिखाई और निस्वार्थ भाव से कई जरूरत मंदों को उनके घर तक पहुँचाया और  इतना ही नही कई लोगो को सानु सूद ने आर्थिक तौर पर भी मदद की |ऐसे मुश्किल की घड़ी में जब सब अपने घरों में सुरक्षित रह रहे थे तब सोनू सूद ने इंसानियत के नाते  सड़क  पर उतरे और लाखों लोगो की मदद की जिसके बाद हर वो इन्सान जिसकी सोनू सूद ने  मदद की वो उन्हें भगवान की तरह पूजने लगा |

यही वजह है की आज लोग सोनू सूद को इस तरह से इज्जत दे रहे है की उन्हें माता रानी की मूर्ति के साथ सोनू सूद की भी मूर्ति  पंडाल में लगाकर उन्हें सम्मान दिया है |इससे पहले भी सोनू सूद को उनके चाहने वालों से काफी प्यार दिया है और जिसे जैसे मौका मिला सबने सोनू सूद का आभार व्यक्त किया बता दे  कपिल शर्मा के शो में भी कुछ  लोगो ने सोनू सूद  का बहुत आभार जताया था |

 

बता दे जिस पंडाल में सोनू सूद की मूर्ति स्थापित की गयी  है  उसे प्रफुल्ला कन्नन वेलफेयर असोसिएशन द्वारा बनाया गया है और इस पंडाल को पूरी तरह से प्रवासी मजदूरों की थीम के हिसाब से ही सजाया गया है जिसमे सोनू सूद की मूर्ति लगाई गयी है वहीँ  सोनू सूद ने लोगो के इस काम को देखकर उनके आभार व्यक्त करते हुए कहा की ये उनके लिए अब तक का सबसे बड़ा अवार्ड है जो लोगो से उन्हें प्राप्त हुआ है

बता दे सोनू सूद की पंडाल में स्तापित पूर्ति की तस्वीर इन ड़ों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है और लोग इसकी काफी तारीफ भी कर रहे है  जो सच में काबिले तारीफ है भी |