सोनू सूद फिर बने मसीहा, बिना आंख के जन्मे बच्चे का करवाएंगे इलाज, बोले- चल बेटा, अब अपनी आंखों से दुनिया देख

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद हमेशा ही गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। यही वजह है कि वह इसे लेकर लगातार सुर्खियों में छाए रहते हैं। सोनू सूद की मदद का सिलसिला कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान से शुरू हुआ था। सबसे पहले सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद की थी, जिसके बाद से ही लगातार सोनू सूद लोगों की मदद करते हुए नजर आते हैं।

जब भी कोई गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति उनसे मदद मांगता है तो सोनू सूद उसके पास जल्द से जल्द मदद पहुंचाने की हर संभव कोशिश करते हैं। सोनू सूद अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी दरियादिली के लिए मशहूर हैं। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर अपनी दरियादिली से सभी का दिल जीत लिया है। इस बार उन्होंने बिहार के नवादा के रहने वाले एक परिवार की पुकार सुनी है। सोनू सूद नवादा के बिना आंखों के जन्मे गुलशन का इलाज करवाएंगे।

सोनू सूद नवादा के गुलशन का कराएंगे इलाज


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद मासूम गुलशन के लिए आशा की नई किरण बने हैं। मासूम गुलशन की दोनों आंखें जन्म से ही बंद हैं। इलाज के बाद सब कुछ ठीक रहा, तो मासूम गुलशन अपनी आंखों से दुनिया को देख सकेगा। बता दें कि सोनू सूद गुलशन की आंखों का इलाज मुंबई में कराएंगे। सोनू सूद ने गुलशन के पिता और मां को मासूम के साथ मुंबई आने का बुलावा भेज दिया है। सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा “चल बेटा गुलशन, इलाज का समय हो गया, अब अपनी आंखों से दुनिया देख।”

जन्म से ही गुलशन की नहीं हैं दोनों आंखें

आपको बता दें कि बिहार के नवादा में जिस बच्चे का जन्म हुआ है, उसकी आंखें ही नहीं है। परिवार बेहद गरीब है, जिसके कारण अपने बच्चे का इलाज नहीं करवा सकता है। किसी ने गुलशन नाम के इस बच्चे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जब सोनू सूद तक यह वीडियो पहुंचा, तो उन्होंने गुलशन के इलाज का जिम्मा उठाया। अभिनेता ने गुलशन के पिता राजेश चौहान और मां किरण देवी को बच्चे के साथ मुंबई आने का बुलावा भेज दिया है। मुंबई जाने के लिए ट्रेन और अन्य खर्च का जिम्मा समाज के लोगों ने उठाया है।

आपको बता दें कि गुलशन के पिता राजेश चौहान रिक्शा चलाकर और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। गुलशन इनका छोटा पुत्र है। जन्म के बाद से ही इसकी आंखें नहीं है या कहे आंखों की पलक बंद है। माता-पिता आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है, जिसके चलते अपने बच्चे का इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं। इस वजह से जन्म से गुलशन अपने माता-पिता का चेहरा नहीं देख सका है। हालांकि, वह आवाज से ही माता-पिता और भाई को पहचानता है।

अब अभिनेता सोनू सूद की वजह से ही गुलशन बहुत ही जल्द दुनिया देखेगा। पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि सोनू सूद सिर्फ एक्टर नहीं हैं बल्कि वह हर जरूरतमंद देशवासी के लिए मसीहा बन चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग सोनू सूद की जमकर तारीफ कर रहे हैं।