मिलिए राजेश खन्ना के एक ऐसे दीवाने से, जो हर साल देता था गिफ्ट में सोने की अंगूठी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से सितारे हैं जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को बेहद प्रभावित किया है। फिल्मी स्टार्स के प्रति लोगों की दीवानगी अक्सर आप लोगों ने देखी होगी। बॉलीवुड के ऐसे बहुत से सितारे हैं जिनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। फैंस अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं परंतु आज हम आपको गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना के एक ऐसे दीवाने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो हर काम राजेश खन्ना के नाम पर ही करता है। इतना ही नहीं बल्कि यह शख्स अभिनेता को अपना दोस्त मानता है। आज भी अपने पसंदीदा कलाकार को याद करते-करते यह रो देता है।

राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार माने जाते हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों में एक अलग ही छाप छोड़ी है। राजेश खन्ना का जन्मदिन 29 दिसंबर को आता है। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है और खूब शोहरत बटोरी है। सुपरस्टार राजेश खन्ना के फैंस की कोई कमी नहीं है। आज हम आपको गुजरे जमाने के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना के चाहने वाले बटनलाल कुशवाह से मिलवाने जा रहे हैं, जो राजेश खन्ना के जन्मदिन के मौके पर हर साल केक और मिठाईयां बांटता हैं। पुण्य तिथि के दिन वह और उसका परिवार ऐसे मायूस रहता है जैसे उनके घर का ही कोई सदस्य इस दुनिया को छोड़ गया हो।

हर साल देते थे सोने की अंगूठी

हम आपको गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना के जिस फैन के बारे में जानकारी दे रहे हैं उनका नाम बटनलाल कुशवाह है, जिनका राजधानी की रंगमहल टॉकीज के सामने राजेश खन्ना पान भंडार है। बटनलाल, राजेश खन्ना के इतने बड़े दीवाने हैं कि यह हर काम राजेश खन्ना के नाम से ही शुरु करते हैं। बटन लाल का ऐसा बताना है कि हर साल राजेश खन्ना के जन्मदिन पर वह सोने की अंगूठी गिफ्ट किया करते थे और इस अंगूठी की सबसे बड़ी खासियत यह होती थी कि यह अंगूठी वह खास आर्डर पर बनवाते थे। एक अंगूठी पर B और दूसरी अंगूठी पर K जरूर लिखवाते थे। जो K नाम वाली अंगूठी होती थी वह राजेश खन्ना को गिफ्ट करते थे और B नाम वाली अंगूठी खुद पहन लेते थे।

लकी है राजेश खन्ना का नाम

बटनलाल का ऐसा बताना है कि सबसे पहले मैंने अपने ही नाम से दुकान खोली थी, तो किसी ने मुझे यह सलाह दी थी कि राजेश खन्ना के नाम से दुकान खोल लें, तो मैंने सलाह मानते हुए दुकान का नाम राजेश पान भंडार रख लिया, जिसके बाद मेरी दुकान को खूब सफलता मिली। मेरे पूरे परिवार के लिए यही दुकान सहारा बन गई। आपको बता दें कि उनकी यह दुकान उनके बेटे अब संभाल रहे हैं।

बटनलाल की दुकान में हर तरफ राजेश खन्ना की ही तस्वीर लगी हुई है। बटन लाल का ऐसा बताना है कि राजेश खन्ना उनकी दुकान पर आए थे और उनके हाथों से पान भी खाया था। आपको बता दें कि 18 जुलाई 2012 को सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए थे लेकिन अभी भी बटनलाल उन्हें अपना दोस्त मानते हैं। उनका कहना है कि हमारी दोस्ती हमेशा जिंदा रहेगी।