विडियो : बंदर और बाघ के बीच हुआ मुकाबला जिसे देखकर शर्त लगा ले आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी
जैसा की हम सभी जानते हैं की सभी जानवरों में से बन्दर एक बहुत ही चालाक जानवर जाना जाता है और हमेशा दुसरे जानवरों को मुर्ख बनाने में सबसे आगे होता है |बचपन से ही हम कहानियों में पढ़ते हैं की किस तरह से बन्दर किसी इन्सान को बेवकूफ बनाने में लगा रहता है या फिर फिर दुसरे जानवरों का मजाक बनाने में लगा रहता है कभी कभी बंदर ऐसी ऐसी हरकते करता हैं जो दूसरें लोगों को काफी परेशान करती हैं.
वैसे तो आमतौर पर ऐसा नहीं होता है की की लोग बन्दर की तारीफ करें क्योंकि उसका कोई काम ही ऐसा नहीं होता की उसकी तारीफ की जाये लेकिन आज जो कहानी हम आपको दिखाने वाले हैं उसे देखकर आपको भी शायद अपनी नजरों पर यकींन नहीं होगा क्योंकि आज हम आपके लिए जो विडियो लेकर आये हैं उसे देखकर आप भी बन्दर की तारीफ करने से पीछे नहीं रहेंगे क्योंकि इस विडियो में बन्दर के कुछ ऐसे कारनामे हैं जो आपको हंसी से लोट पोट कर देंगे
आज अब हम आपको जो विडियो दिखाने जा रहें हैं वो देख आप इस बंदर की वाह वाह करेंगे. बाघ जो की सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है और जंगल के सभी जानवर उसके नाम से ही डर जाते हैं क्योंकि बाघ जैसा खतरनाक जानवर हमेशा दूसरे जानवरों का शिकार करने में ही लगे रहते हैं और हमेशा दूसरें जानवरों को मार डालते हैं. अब ये बाघ सीधे बंदर का शिकार करने निकला|
ये कहानी है एक बन्दर और बाघ की जब जंगले में एक बाघ एक पेड़ के नीचे से गुजर रहा था और उस पेड़ के उपर बंदर बैठा था और उस बंदर को देखते ही बाघ ने उसका शिकार करने का फैसला किया और सीधे पेड़ पर ही चढ़ने लगा. जैसे ही बाघ पेड़ पर चढ़ने लगा तभी वो बंदर सबसे उपर की तरफ गया और बाघ का उपर आने का इंतजार करने लगा|