पिछले 6 महीने में ही दुनिया को अलविदा कह कर चले गए ये दिग्गज सितारे, इनके जाने का गम आज भी फैंस को करता है निराश

बीते 6 महिने फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत ही महंगा पड़ा है क्योंकि इन महीनों में फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन सितारों को खो दिया है. भगवान एक के बाद एक कई सुपरहिट सितारों को उनके चाहने वालों से छीनता चला गया. गौरतलब है कि 4 फरवरी को स्वर कोकिला के नाम से जाने जाने वाले मशहूर गायिका लता मंगेशकर हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ कर चले गए अभी उनके चाहने वाले इस गम से उभरे ही थे कि मशहूर गायक बप्पी लहरी के इस दुनिया से जाने की खबर सामने आ गई. ऐसे ही एक के बाद एक हिंदी सिनेमा जगत के कई सितारे हमारे बीच नहीं रहे. आपको अपनी पोस्ट के जरिए कुछ ऐसे ही सीतारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बीते छह महीनों में दम तोड़ा है तो चलिए जानते हैं.

बप्पी लहरी

म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कंपोजर और गायक बप्पी लहरी का एक लंबी बीमारी के चलते 15 फरवरी 2022 को निधन हो गया यह महान गायक हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. उनके चले जाने से इनके लाखों चाहने वालों का दिल टूट गया और साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका पहुंचा उन्होंने भी एक महान हस्ती को खो दिया.

लता मंगेशकर

लता मंगेशकर हिंदी सिनेमा जगत की महान गायिका थी उन्हे उनकी मधुर आवाज के कारण स्वर कोकिला के नाम से भी जाना जाता था. स्वरों की कोकिला कहलाए जाने वाली यह गायिका का काफी लंबे अरसे से बीमार चल रही थी. 6 फरवरी 2022 में लता मंगेशकर ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में दम तोड़ दिया. मधुर आवाज वाली गायिका का निधन हो जाने के बाद देशभर में शोक की लहर डूब गई उनका अंतिम संस्कार राजकीय तरीके से किया गया. उनके लाखों चाहने वाले उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होते हुए दिखाई दिए.

प्रवीण कुमार

पुराने जमाने में नेशनल टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘महाभारत’ में भीम का दमदार किरदार निभाने वाले एक्टर प्रवीण कुमार भी 7 फरवरी 2022 में दिल का दौरा पड़ने की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए. 10 को गोयनका भीम का किरदार खूब पसंद आता था और आज भी अभिनेता को उनके इस किरदार के लिए याद किया जाता है.

रमेश देव

हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने अभिनेता रमेश देव जी 2 फरवरी 2022 में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए थे. इस अभिनेता ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान 245 से भी ज्यादा फिल्मों में दमदार अभिनय किया है, इनका बिना दर्शकों को खूब पसंद आया करता था. हिंदी फिल्मों के साथ-साथ यह एक्टर मराठी फिल्मों में भी जबरदस्त अभिनय करते हुए नजर आते थे.

अरुण शर्मा

अरुण शर्मा भी हिंदी सिनेमा जगत के एक जाने-माने एक्टर हुआ करते थे. ब्रेन हेमरेज के चलते इस अभिनेता ने 20 फरवरी 2022 में अंतिम सांस ली और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए. यह तो भले ही इस दुनिया से चले गए हो लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में आज भी जिंदा है.

अभिषेक चटर्जी

बंगाली फिल्मों में दमदार अभिनय निभाते हुए दिखाई देने वाले अभिनेता अभिषेक चैटर्जी भी इसी साल 24 मार्च को इस दुनिया को अलविदा कह कर हमेशा के लिए चले गए. मिली जानकारी के मुताबिक यह एक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

सिद्धू मूसेवाला

पंजाब इंडस्ट्री के लिए 29 मई को एक बुरी खबर उस वक्त सामने आई जब पंजाब के जाने माने और प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला किसी ने गोलीयां मार दी और उनका निधन हो गया. इस दुख भरी खबर के बाद उनके लाखों चाहने वालों का दिल बुरी तरह से टूट गया. लेकिन यह मशहूर गायक आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में जिंदा हैं.