जया किशोरी जी के अनुसार भूलकर भी दूसरों को नहीं बतानी चाहिए ये 5 बातें अन्यथा बढ़ सकती हैं मुश्किलें

जया किशोरी जी एक कथा वाचक और भजन गायिका हैं। जया किशोरी जी अपनी मोटिवेशनल स्पीच और भक्ति एल्बम के लिए भी देश भर में प्रसिद्ध हैं। दुनिया भर के लोग उन्हें किशोरी जी के नाम से जानते हैं। आपको बता दें कि जया किशोरी जी महत्त्व 7 वर्ष की उम्र में भजनों से ठाकुर जी को रिझाने लग गईं थीं। जया किशोरी जी की उम्र 9 वर्ष की थी तो उन्होंने संस्कृत में शिव तांडव स्त्रोत्रम, रामाष्टकम आदि कई स्रोतों को गाना शुरू कर दिया था और 10 वर्ष की उम्र में उन्होंने अकेले ही सुंदरकांड गाया था, जिसको लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया।

आपको बता दें कि जया किशोरी जी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। यह सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ ना कुछ मोटिवेशनल बातें लोगों तक साझा करती रहती हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जया किशोरी जी का ऑफिशियल अकाउंट है, जिन पर लाखों में फॉलोअर्स हैं।

बता दें कि जया किशोरी जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ऐसी पांच बातें बताई थीं जो व्यक्ति को किसी अन्य को भूलकर भी शेयर नहीं करनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं आखिर जया किशोरी जी के अनुसार कौन सी बातों को दूसरों को नहीं बतानी चाहिए।

ये 5 बातें दूसरों को नहीं बतानी चाहिए

1. अपने बड़े प्लान को शेयर नहीं करना चाहिए

जया किशोरी जी का ऐसा कहना है कि व्यक्ति को कभी भी अपने किसी भी बड़े प्लान को शेयर भूलकर भी नहीं करना चाहिए। अगर किसी व्यक्ति ने अपने किसी काम को लेकर कोई बड़ी योजना बनाई है तो उसको गुप्त ही रखें। अगर आप अपनी योजना को शेयर करेंगे तो कोई इसका फायदा उठा सकता है, जिसके कारण कार्यों में बाधा उत्पन्न होने की संभावना है।

2. लव लाइफ की बातें शेयर नहीं करनी चाहिए

जया किशोरी जी दूसरी बात यह कहती हैं कि लव लाइफ के बारे में किसी को भी शेयर नहीं करनी चाहिए यानी कि व्यक्ति अगर किसी से प्रेम करता है तो उसकी लव लाइफ में बहुत ही बातें होती हैं परंतु उन बातों को किसी अन्य के सामने नहीं बतानी चाहिए।

3. घर परिवार की दिक्कतें, किसी से शेयर ना करें

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि हर घर परिवार में कोई ना कोई समस्या या दिक्कत चलती रहती है परंतु अपने फैमिली इश्यू को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। जया किशोरी जी कहती हैं कि आपके घर में क्या दिक्कतें चल रही हैं। इस बारे में किसी को भी ना बताएं।

4. अगला स्टेप क्या है? इसकी चर्चा दूसरों से ना करें

जया किशोरी जी का ऐसा कहना है कि व्यक्ति का अगला स्टेप क्या है, कभी भी इस बारे में दूसरे लोगों से चर्चा नहीं करनी चाहिए। अगर व्यक्ति किसी भी चीज को लेकर अगला कदम उठा रहा है तो इस बारे में दूसरों को ना बताएं कि उसका अगला कदम क्या होने वाला है।

5. इनकम के बारे में ना बताएं

जया किशोरी जी कहती हैं कि व्यक्ति को अपनी इनकम के बारे में किसी दूसरे को कुछ भी नहीं बताना चाहिए। आप कितना कमाते हैं? यह बात आप किसी के साथ शेयर मत कीजिए।