कड़ी धूप और पसीने से भीगी खेत मे काम करती नज़र आई टीवी की ये ‘किन्नर बहु’, सोशल मीडिया पर Pics हुई वायरल
कोरोना वायरस की महामारी भारत मे प्रवेश करने के बाद सरकार ने लॉकडाउन ऐलान किया हुआ है. ऐसे में हर कोई घरों में अपना अधिक समय बिता रहे हैं. फिल्म्स और टीवी जगत की बात करें तो हर तरह की शूटिंग्स भी रोक दी गई थी. ऐसे में एक्टर्स अपना अधिकतर वक़्त घर में रह कर परिवार संग बिता रहे थे. जहां इस लॉकडाउन ने कईं सीरियल में से अभिनेता और अभिनेत्रियों की छुट्टी कर दी. वहीं अन्य सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखे. इस बीच कलर्स टीवी चैनल की किन्नर बहु की कुछ तस्वीरें सामने आई.
गौरतलब है कि सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में किन्नर बहु का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रुबीना दिलैक इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा कर विषय बनी हुई हैं. इसका कारण हाल ही में वायरल हुई उनकी फोटोज़ हैं. इस फोटोज़ की ख़ासियत यह है कि इनमें रुबीना कड़ी धूप में खेत मे काम करती नज़र आ रही हैं.
दरअसल, हाल ही में रुबीना दिलैक आपमे होम टाउन में छुट्टियां बिताने पहुंची हुई हैं. इस बीच उनकी पसीने में तरबतर तस्वीरें सामने आई हैं. यह तस्वीरें खेत की हैं. इसमे रुबीना मूली की खेती करती दिखाई दे रही हैं.
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि रुबीना ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की थी. इस वीडियो में वह गर्मी और पसीने के कारण खेत मे जद्दोजहद करती दिख रही हैं. इस वीडियो में से किसी ने स्क्रीनशॉर्ट ले कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए. इसकर बाद से ही हर कोई उन्हें फोटोज़ में मेहनत करते देख हैरान हो रहा है.
रुबीना की वीडियो की बात करें तो इसमें वह मूली तोड़ती हुई दिखी थीं लेकिन सख़्त मेहनत के बावजूद भी वह केवल तीन ही मूलियां तोड़ पाती हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, “लॉकडाउन की छुट्टियां केवल मैं ही घर और खेत का काम करके बिता रही हूं या आप सब भी मेरी ही तरह अपना वक़्त गुज़ार रहे हैं.”
रुबीना दिलैक टीवी इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं. वह टेलीविज़न की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘छोटी बहू’ से की थी. इस सीरियल ने उन्हें रातोंरात स्टार बन दिया था. इन दिनों वह कलर्स के धारावहिक में किन्नर बहु का किरदार निभा रही हैं. उनकी फैन फॉलोविंग लाखों की संख्या में है. रुबीना के इलावा अन्य टीवी और फिल्म जगत से जुडी हस्तियाँ भी इन दिनों अपना अधिकांश समय घर के काम करते हुए बिता रहे हैं.