सूखे हुए तुलसी के पौधे को न करें इस तरह से फेंकने की गलती ,जाने इससे जुड़े कुछ बेहद ही खास नियम

हमारे हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना जाता है और तुलसी की पूजा नियमति रूप से सुबह शाम  करने से घर में सुख और समृधि का वास होता है और आपके घर में माँ लक्ष्मी का वास होता है  और वही तुलसी भगवान विष्णु को भी बेहद ही प्रिय है और इस वजह से जिस घर में तुलसी जी की पूजा होती है उस घर पर सदा ही भगवान  विष्णु की कृपा बनी रहती है और ऐसी मान्यता है की विष्णु भगवान की पूजा  तुलसी के बिना  अधूरी मानी जाती है|वही अध्यात्म में जिस तरह से तुलसी  का महत्व है वैसे ही तुलसी औषधीय गुणों से भी परिपूर्ण होती है और आज हम आपको  तुसली के जुड़े कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण बात बताने जा रहे है तो आइये जानते है

धार्मिक महत्व के अलावा इस पौधे से औषधीय गुण भी जुड़े होते हैं और घर में ये पौधा होने से कीड़े मकोड़े दूर रहते हैं। तो आइए नजर डालते हैं तुलसी के पौधे से जुड़ी कुछ विशेष बातों पर –

तुलसी के पौधे से जुड़ी विशेष जानकारी –

 तुलसी होती है देवी लक्ष्मी स्वरूप

तुलसी का पौधा घर में लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है और तुलसी को माँ लक्ष्मी का स्वरुप भी माना जाता है और जिस घर में नियमित रूप से तुलसी की पूजा होती है दिया जलाया जाता है जल दिया जाता है उस घर पर सदैव ही माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और इन्सान के घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती और हमेशा ही सुख समृद्धि और सम्पन्नता बनी रहती है |बता दे तुलसी जी को हमेशा ही घी का दीप ही जलाना चाहिए |

घर के दोष हो जाते हैं दूर

शास्त्रों के अनुसार जिस घर में वास्तु दोष होता है और घर के सदस्यों के साथ परेशानी बनी रहती है उस घर में तुलिस का पौधा आंगन में लगा देने से घर  के सारे वास्तु दोष दूर हो जाते है और घर में खुशहाली बनी रहती है |

जरूर करें तुलसी का सेवन

तुलसी का पत्ता हमारे सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है और तुसली  के पत्तों के नियमित सेवन करने से हमारी सेहत अच्छी बनी रहती है और नियमित रूप से अगर आप तुलसी के पत्तों का सेवन करते है तो आपको साँस और अस्थमा की बीमारी से छुटकारा मिल जायेगा |

घर में आने लग जाते हैं सुख

जिन घरों में हमेशा ही लड़ाई झगड़े का माहौल बना रहता है  और कलह होता है उस घर में तुलसी का पौधा जरुर लगाये और तुलसी का पौधा घर में लगाने से घर में सुख शांति का माहौल बनेगा और घर के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ता है |

नकारात्मक शक्तियां रहें दूर

तुलसी का पौधा आंगन में लगा होने से घर में कभी भी कोई नकारात्मक शक्ति हावी नहीं होती और घर में हमेशा की सकारात्मक उर्जा का वास होता है |

तुलसी  से जुड़े  कुछ नियम

शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पत्तों को भूलकर भी एकादशी ,रविवार और मंगलवार के दिन नहीं  तोड़ना चाहिए|

तुलसी के पौधे को हमेशा ही घर में वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए और भूल से भी तुलसी के पौधे को घर के अंदर नहीं रखना चाहिए बल्कि हमेशा ही इसे घर की  छत पे या फिर आंगन में ही रखना चाहिए |

तुलसी के सूखे हुए पौधे को इसे कही भी इधर उधर फेंकने की  गलती न करें बल्कि तुलसी के सूखे हुए पौधे को हमेशा ही किसी नदी या फिर कुँए में प्रवाहित कर दे |