मजेदार जोक्स: टीचर ने बच्चों से Date और तारीख में अंतर पूछा, सारी क्लास चुप थी तभी पप्पू ने हाथ उठाया…

इन्सान की अच्छी सेहत के उसे खुश रहना बेहद ही जरूरी होता है और जब इन्सान खुश रहता है तब उसका तन  और मन दोनों ही प्रसन्न रहता है और इन्सान का हर काम  सही तरीके से पूरा होता है |वही खुश रहने के लिए  इन्सान कोई न  कोई वजह भी ढूढंता है और आज हम आपके लिए वही वजह लेकर आये है  |आज हम आपके लिए कुछ बहुत ही मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढने के बाद आप भी हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

1.बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा.
पति- पंडितजी, एक बात बताइये ये ‘जन्म-जन्म का साथ’ वाली बात सच है क्या?
पंडितजी- सौ फ़ीसदी सच
पति- मतलब मुझे अगले जन्म में भी यही पत्नी मिलेगी?

पंडितजी- बिलकुल
पति- हे भगवान! फिर तो ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नहीं

 

2.एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था

पत्नी- ये वाला स्टील का गिलास लो
पति- नहीं, ज़रा और बड़ा गिलास लेंगे
दुकानदार- साहब जी, महिला दिवस भले ही चला गया है,लेकिन मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना..!!!
पति- अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी है लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा हाथ घुसता नहीं है. मैं इसे मांजूगा कैसे?

 

3.पिंकी अपनी सहेली के घर गयी
पिंकी- यार कल मेरे बॉयफ्रेंड का बर्थडे है,उसे क्या गिफ्ट दूं?
चिंकी- अमीर है क्या?
पिंकी- हां, बहुत पैसेवाला है
चिंकी- तो उसे मेरा नंबर दे दे

4.पप्पू गोवा गया और 20 दिन तक नहीं लौटा.
पप्पू की पत्नी ने उसे मैसेज किया, “जो चीज तुम वहां पैसे से
खरीद सकते हो, मैं वह यहां दान भी कर सकती हूं”.
पप्पू रात को ही वापस लौट आया…

5.लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था
लड़की- हम कहां जा रहे हैं? लड़का- लॉन्ग ड्राइव पर
लड़की- वाओ, पहले क्यों नहीं बताया? लड़का- मुझे खुद अभी पता चला
लड़की- कैसे? लड़का- ब्रेक नहीं लग रहे

 

6.एक आदमी ने भगवान से पूछा- आपके लिए करोड़ों साल कितने होते हैं?
भगवान-  एक सेकंड के बराबर. आदमी- और करोड़ों रूपये?
भगवान- एक फूटी कौड़ी के बराबर. आदमी- तो क्या आप मुझे एक फूटी कौड़ी दे सकते हैं?
भगवान- क्यों नहीं, रुक एक सेकंड…

7.चौधराइन ने चौधरी से कहा- अब तू हुक्का मत पिया कर.
चौधरी बोला- रै बावली, तन्नै के पता.
इसमें तीन देवता निवास करैं सै.
नीचे जल देवता, बीच में पवन देवता और ऊपर अग्नि देवता.
अब चौधरी हुक्का पीता है और चौधराइन हाथ जोड़ के बैठी रहती है.

8.टीचर- एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अक्ल है. तुम क्या चुनोगे?
विद्यार्थी- पैसा.
टीचर- गलत! मैं अक्ल चुनती.
विद्यार्थी- आप सही कह रही हो मैडम. जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
(दे थप्पड़..दे थप्पड़)

9.चिंटू क्लास में हंस रहा था.
पिंटू- तुम कौन हो?
चिंटू- पहले ये बताओ की तुम कौन हो?
पिंटू- मैं तो मॉनिटर हूं.
चिंटू- तो मैं भी CPU हूं.

 

10.पप्पू और मास्टरजी.
एक दिन मास्टर जी ने अपनी क्लास में पप्पू से एक सवाल किया.
मास्टर जी- ये बताओ कि आम और संतरे के पेड़ में क्या समानता है?
पप्पू- सर, दोनों पर ही अंगूर नहीं लगते हैं.
अब मास्टर जी नौकरी छोड़कर गलियों में आम और संतरे बेच रहें हैं.