भूलकर भी दूसरों के साथ ये 5 चीजें न करें शेयर, वरना झेलनी पड़ेगी आर्थिक समस्या

आजकल के समय में हर कोई यही चाहता है कि उसको अपने जीवन में धन से जुड़ी हुई परेशानियों का सामना करना ना पड़े। हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए दिन रात मेहनत करता है। हर कोई यही चाहता है कि उनकी धन-संपत्ति में वृद्धि हो। लेकिन लाख कोशिश करने के बावजूद भी अधिक धन कमाने में कामयाबी नहीं मिलती या फिर मेहनत से कमाया गया पैसा फिजूल खर्च हो जाता है। दरअसल, हम से ही कुछ गलतियां कई बार अनजाने में हो जाती हैं, जिसकी वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिनको अगर दूसरों के साथ शेयर किया जाए, तो इसकी वजह से जीवन में नुकसान उठाना पड़ जाता है। वैसे देखा जाए तो आपस में चीजों को बांटना हमें बचपन से ही सिखाया जाता है। वास्तव में यह एक अच्छी आदत है और इसमें कोई बुराई भी नहीं होती है लेकिन वास्तु शास्त्र की मानें, तो आप सब चीज आपस में शेयर कर लीजिए परंतु 5 चीजें ऐसी हैं जिन को कभी नहीं बांटने चाहिए।

अगर ऐसा किया जाए तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है, जिसकी वजह से परिवार में आर्थिक तंगी, बीमारी और कलह का दौर शुरू हो जाता है। आखिर वह पांच चीजें कौन सी हैं, जो कभी भी शेयर नहीं करनी चाहिए? चलिए इसके बारे में जानते हैं।

दूसरों के जूते-चप्पल नहीं पहनना चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमको कभी भी दूसरों से मांगकर जूते चप्पल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है। शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है कि मनुष्य के पैरों में शनि का वास होता है। ऐसी स्थिति में अगर हम दूसरों के जूते-चप्पल मांगकर इस्तेमाल करते हैं, तो इसकी वजह से शनि का प्रकोप हमारे ऊपर बढ़ सकता है। इसके कारण घर में दरिद्रता आती हैं और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है।

घड़ी उधार मांगकर नहीं पहनना चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमें दूसरों से घड़ी मांगकर नहीं पहनना चाहिए क्योंकि घड़ी ना सिर्फ हमें वक्त बताती हैं बल्कि इंसान के जीवन में आने वाला अच्छा और बुरा समय भी इससे जुड़ा हुआ है। मान लीजिए अगर किसी व्यक्ति का बुरा समय चल रहा है, अगर हम उसकी घड़ी मांगकर पहन लेते हैं तो इसका प्रभाव हमारी जिंदगी पर भी पड़ने की संभावना रहती है।

दोस्तों की अंगूठी नहीं पहननी चाहिए

आप कभी भी दूसरों से या फिर अपने किसी भी मित्र से अंगूठी मांगकर अपनी उंगली में न पहने। असल में चाहे अंगूठी हो या रत्न धातु, वह किसी न किसी ग्रह या राशि से संबंधित होते हैं। इसी वजह से अगर आप दूसरों की अंगूठी या रत्न धारण करते हैं तो इसकी वजह से जीवन पर वितरित प्रभाव पड़ने की संभावना रहती है।

कलम उधार ली है तो लौटा दीजिए

अक्सर देखा गया है कि बैंक या फिर दूसरे स्थानों पर जब जाते हैं, तो अक्सर दूसरों से पैन मांग लेते हैं, जिसके बाद हमें उसे वापस लौटाना याद नहीं रहता है। वास्तु शास्त्र में यह गलत तरीका बताया गया है। उस पेन या कलम से दूसरे व्यक्ति की किस्मत जुड़ी होती है। ऐसे में अगर उस व्यक्ति के जीवन में खराब दौर चल रहा है, तो आप अनजाने में उसका पेन लेकर अपने ऊपर आफत चढ़ा लेते हैं। अगर मान लीजिए आपको किसी कारणवश पेन मांगना पड़ जाता है तो उसको अपने पास ना रखें, उसको उसी व्यक्ति को लौटा दीजिए।

दूसरों के कपड़े नहीं पहनना चाहिए

अक्सर ऐसा होता है कि दोस्तों और परिवार के लोग कपड़े आपस में दला-बदली कर लेते हैं। यह एक आम बात होती है परंतु वास्तु शास्त्र में यह बताया गया है कि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। इसकी वजह से एक इंसान के शरीर का इन्फेक्शन दूसरे व्यक्ति में भी पहुंच सकता है। इतना ही नहीं बल्कि इसकी वजह से व्यक्ति का दुर्भाग्य हावी होने लगता है।