Vastu Shastra: कभी भी सिरहाने रख कर न सोएं ये चीजें, अन्यथा आ सकती हैं कई परेशानियां, जानें जरूरी बातें

इंसान के जीवन में अक्सर किसी न किसी प्रकार की परेशानी लगी रहती है, जिसको लेकर व्यक्ति बहुत ज्यादा चिंतित रहता है। हर कोई अपने जीवन को सुखी पूर्वक बनाने की हर संभव कोशिश करता है परंतु ना चाहते हुए भी जीवन में कोई न कोई समस्या खड़ी हो जाती है। आखिर आपकी जिंदगी में यह परेशानियां क्यों उत्पन्न हो रही हैं? इसके बारे में शास्त्रों में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी बताई गई हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में वास्तु दोष है तो इसकी वजह से घर परिवार के लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन सिर्फ घर वास्तु के अनुसार सही दिशा में बना लेना ही काफी नहीं होता है बल्कि घर के अंदर रखी हुई चीजें भी सदस्यों के जीवन पर काफी गहरा प्रभाव डालती हैं।

आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र में हर चीज को रखने के स्थान और तरीके के बारे में जिक्र किया गया है। व्यक्ति की आदतें, उसके आसपास रखी चीजें सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनती हैं।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उन चीजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो लोग अक्सर अपने सिरहाने रख कर सो जाते हैं परंतु इन चीजों से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा उन्हें बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। तो चलिए जानते हैं आखिर कौन सी चीजों को सिरहाने रख कर नहीं सोना चाहिए।

ये चीजें सिरहाने के पास न रखें

1. वास्तुशास्त्र के नियमों में से एक महत्वपूर्ण नियम यह भी है कि शयनकक्ष में आईना नहीं रखना चाहिए। यदि बेडरूम में आईना रखा हुआ है तो उसे रात के समय आप ढक दीजिए अन्यथा इसकी वजह से घर परिवार में कलह उत्पन्न होता है।

2. कई लोगों की आदत होती है कि वह रात के समय सोते वक्त सिर के पास या फिर बेड के पास चप्पल उतार कर सो जाते हैं परंतु यह बिल्कुल गलत होता है। इसके कारण जीवन में नकारात्मकता आने लगती है।

3. आप सोते समय सिर के पास पर्स और इलेक्ट्रॉनिक चीजें गलती से भी ना रखें। बहुत से लोग सोते समय मोबाइल, लैपटॉप, घड़ी सिर के पास ही रख कर सो जाते हैं जो बिल्कुल गलत है। इसके कारण कई बीमारियां उत्पन्न होने लगती हैं। वहीं अगर आप अपने सिरहाने पर्स रख कर सोते हैं तो इसके कारण पैसों की तंगी होने लगती है।

4. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सिर के पास कभी भी तेल रखकर नहीं सोना चाहिए अन्यथा इसकी वजह से कई प्रकार की मुसीबतें जीवन में आने की संभावना रहती है।

5. वास्तुशास्त्र के नियम के अनुसार, पानी की बोतल या पानी से भरा हुआ कोई भी पात्र सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए अन्यथा इसकी वजह से कुंडली में चंद्रमा पर प्रभाव पड़ता है और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है।

6. अक्सर देखा गया है कि लोग जब रात में कोई किताब पढ़ते हैं तो पढ़ते-पढ़ते वह किताब को सिरहाने रख कर ही सो जाते हैं परंतु ऐसा करना बिल्कुल गलत होता है। कभी भी रात के समय सोते वक्त किताब, मैगजीन, न्यूज़पेपर आदि पढ़ने-लिखने से संबंधित चीजें रखकर नहीं सोना चाहिए अन्यथा इसकी वजह से तनाव बढ़ने लगता है।