कभी संजय दत्त को फेवरेट पार्टनर मानती थीं माधुरी दीक्षित, इस तरह हो गया लव स्टोरी का The End

संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं और इनका नाता बॉलीवुड से खानदानी है। संजय दत्त के माता-पिता भी बहुत अच्छे अभिनेता और अभिनेत्री थे, जिनके काम और नाम को आज भी लोग याद करते हैं। संजय दत्त ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई है। संजय दत्त का जन्मदिन 29 जुलाई को आता है और अभिनेता 62 साल के हो चुके हैं। संजय दत्त ने बतौर बाल कलाकार अपने फिल्मी करियर की शुरुआत “रेशमा और शेरा” फिल्म से की थी।

संजय दत्त ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब सफलता हासिल की है। उनका फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा परंतु उनके जीवन में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके जीवन में इतने उतार-चढ़ाव आए होंगे। संजय दत्त का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। एक समय पहले संजय दत्त अपने अफेयर्स को लेकर खूब सुर्खियों में छाए रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि ड्रग्स की लत और फिर टाडा केस में जेल जाना, संजय दत्त के जीवन के तमाम पहलू सबके सामने आए हैं।

आपको बता दें कि संजय दत्त ने साल 1981 में बतौर मुख्य अभिनेता के रूप में अपना करियर फिल्म “रॉकी” से शुरू की थी। इस फिल्म से उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की। दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया और यह फिल्म सफल भी साबित हुई थी। जब भी संजय दत्त की बात की जाती है तो वहां पर माधुरी दीक्षित का नाम जरूर आ जाता है। एक समय पहले माधुरी दीक्षित और संजय दत्त का नाम खूब जोड़ा गया था और ये एक-दूसरे के साथ फिल्मों में काम करना भी पसंद किया करते थे।

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ अभिनेता संजय दत्त के अफेयर ने एक समय पहले खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इन दोनों ने एक साथ साजन, खलनायक, थानेदार, कानून अपना अपना जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था और इन दोनों की जोड़ी को लोग बेहद पसंद भी करते थे। ऐसा बताया जाता है कि जब फिल्म साजन में दोनों नजर आए थे तो उस दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गए थे जिसके बाद ही इन दोनों का प्यार शुरू हुआ था और बाद में दोनों की शादी को लेकर भी बातें होने लगी थीं।

एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी दीक्षित ने यह बताया था कि उनके पसंदीदा पार्टनर संजय दत्त हैं क्योंकि वह असली जोकर हैं। उनके किस्से मुझे हर समय हंसाते हैं, पर वह एक अच्छे आदमी हैं। माधुरी दीक्षित ने कहा था कि संजू के पास एक प्यारा दिल और अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर है। वह गेम नहीं खेलते। खुले दिल के और सुलझे हुए व्यक्ति हैं। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि संजय दत्त माधुरी दीक्षित के आस-पास ही घूमते रहते थे और उन्हें “आई लव यू” कहा करते थे। संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि वह चाहते थे कि माधुरी और उनके बीच सीन हो लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। यह अफवाह मीडिया में फ़ैल रही थी, जिसके चलते संजय दत्त ने माधुरी दीक्षित से माफी भी मांगी थी।

खबरों के अनुसार संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे परंतु जब 1993 में मुंबई ब्लास्ट केस में संजय दत्त को जेल जाना पड़ा तो माधुरी दीक्षित ने उनसे दूरी बना ली। जेल में रहते हुए संजय दत्त को पुलिस ने एक फोन करने की इजाजत दी थी। संजय दत्त ने यह कॉल माधुरी दीक्षित को की थी, तब फोन उनकी मां ने उठाया था और संजय दत्त से कहा था कि माधुरी उनसे कभी बात नहीं करना चाहती। जेल के अंदर संजय दत्त माधुरी से मिलने के लिए तड़प रहे थे परंतु माधुरी कभी भी उनसे मिलने के लिए जेल नहीं गईं। इतना ही नहीं बल्कि जेल से बाहर आने के बाद भी माधुरी दीक्षित संजय दत्त से नहीं मिलीं।

इस तरह से संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की लव स्टोरी का The End हो गया। आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में जब संजय दत्त से पूछा गया कि यदि उन्हें मौका मिले किसी अभिनेत्री से शादी करने का तब वह किससे शादी करेंगे? तब उस पर माधुरी दीक्षित का नाम उन्होंने लिया था। बता दें कि दोनों को फिल्म “कलंक” में एक साथ देखा गया। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और वरुण धवन मुख्य किरदार में नजर आए थे।