लॉकडाउन में जायजा लेने साइकिल पर निकले थे कलेक्टर, महिला कांस्टेबल ने रोककर पूछा- “कहां जा रहे हो?” और फिर…

कोरोना वायरस की महामारी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। रोजाना बहुत से लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं और कई लोग कोरोना की वजह से अपनी जान भी गंवा चुके हैं। कोरोना काल के दौरान पुलिस लगातार अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ निभा रही है। वैसे देखा जाए तो पुलिस हमेशा से ही देश के लोगों की सेवा में तत्पर रहती है। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कोरोना वायरस की वजह से देश के अधिकांश हिस्सों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान सभी लोगों को घर के अंदर ही रहना है। बेवजह बाहर नहीं जाना है।

लॉकडाउन में सभी लोगों को नियमों का पालन करना बहुत ही आवश्यक है। अगर कोई बेवजह लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलता है तो उसके ऊपर पुलिस के द्वारा उचित कार्यवाही की जा रही है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो लाख समझाने के बावजूद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

आपको बता दें कि इसी बीच एक मामला राजस्थान के भीलवाड़ा से सामने आया है। देश के दूसरे राज्यों की तरह राजस्थान भी कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने लॉक डाउन लगा दिया है इसी दौरान भीलवाड़ा के कलेक्टर साहब सड़कों पर यह जायजा लेने निकले की शहर के लोग कोरोना लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं या नहीं? तो उनको एक महिला सिपाही ने रोक लिया।

आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर साहब अपनी साइकिल पर जायजा लेने के लिए निकले थे और उनको रोकने वाली महिला कॉन्स्टेबल निर्मला को पता नहीं था कि उन्होंने जिस इंसान को रोका है वह शहर के कलेक्टर हैं। इसी वजह से महिला सिपाही ने डीएम साहब को आम नागरिक की तरह ट्रीट किया और उन्हें रोककर पूछ लिया कि “कहां जा रहे हो?”

जब महिला सिपाही ने साइकिल पर सवार भीलवाड़ा जिले के कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते से यह सवाल पूछा तो उन्होंने बिना किसी रौब के जवाब देते हुए कहा “मैं डीएम हूँ।” जब महिला सिपाही को इस बात की जानकारी हुई तो वह थोड़ी घबरा गई। कॉन्स्टेबल काफी डर गई थी, महिला सिपाही को यही लग रहा था कि कहीं कलेक्टर साहब नाराज ना हो जाएं लेकिन कलेक्टर साहब उससे नाराज नहीं हुए बल्कि उन्होंने कॉन्स्टेबल के काम की प्रशंसा करते हुए कहा “बहुत बढ़िया, इसी तरह मुस्तैद रहो।” उसके बाद कलेक्टर साहब विभिन्न नाकों से होते हुए निकले और पुलिस के जवानों से मिले।

आपको बता दें कि राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए कड़ा और सख्त लोग डाउन लगा है। हर जिले के कलेक्टर से लेकर कॉन्स्टेबल तक मुस्तैदी से लॉक डाउन का पालन करवाने में लगे हुए हैं। इसी बीच महिला सिपाही निर्मला भी पूरी निष्ठा के साथ कोरोना काल में अपनी ड्यूटी निभा रही हैं। ऐसे में तारीफ के काबिल तो भीलवाड़ा कलेक्टर भी हैं। वह साइकिल पर सवार होकर जिले की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। कलेक्टर साहब कोविड गाइड लाइन उल्लंघन करने वालों का चालान भी कटवा रहे हैं।