जब रामानंद सागर की फिल्म के ऑफर पर बोले थे राज कुमार- ये फिल्म तो मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा, जानिए पूरा किस्सा

हिंदी सिनेमा जगत में ऐसे बहुत से कलाकार है जिन्होंने अपने अभिनय से सभी लोगों को काफी प्रभावित किया है। इतना ही नहीं नहीं इन कलाकारों ने अपनी दमदार शख्सियत से भी लोगों का दिल जीत लिया था। इन्हीं कलाकारों में से एक दिग्गज अभिनेता राजकुमार का नाम भी शामिल है, जो अपने दौर के ऐसे एक्टर थे जिन्हें फिल्मों में अपनी रौबीली आवाज और दमदार डायलॉग्स के अलावा उनकी हाजिर जवाबी के लिए भी जाना जाता था। राजकुमार अपनी हाजिरजवाबी से बड़े-बड़े कलाकारों का मुंह बंद किए कर दिया करते थे।

आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता राज कुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया है। राज कुमार एक ऐसे अभिनेता थे जिनको किसी का भी डर नहीं था। राज कुमार को कभी किसी के नाराज होने की भी परवाह नहीं रही थी। यह जो बात होती थी सीधा मुंह पर बोल दिया करते थे। कब किसकी बेज्जती कर दें, वह भी सलीके से, कोई भी नहीं जानता था। बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़े-बड़े कलाकार भी राज कुमार के सामने कुछ भी नहीं बोल पाते थे।

वैसे देखा जाए तो अभिनेता राज कुमार से जुड़े हुए कई किस्से मशहूर हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जब राजकुमार ने रामानंद सागर की फिल्म करने से इंकार कर दिया था। इतना ही नहीं बल्कि उनके रिश्ते भी हमेशा हमेशा के लिए बिगड़ गए थे। राज कुमार ने कुछ ऐसा किया था कि रिश्ता खराब हो गया।

जैसा कि हम लोग जानते हैं राजकुमार का अंदाज बॉलीवुड में सबसे अलग ही है। राजकुमार कुछ भी बोलने से हिचकते नहीं थे। आपको बता दें कि फिल्म आंखें को लेकर राजकुमार का एक मशहूर किस्सा जुड़ा हुआ है। वैसे तो इस फिल्म को धर्मेंद्र ने की थी परंतु यह किस्सा राजकुमार का है। साल 1986 में रामानंद सागर “आंखें” नाम की फिल्म बना रहे थे। इस फिल्म के अंदर मुख्य भूमिका में अभिनेता धर्मेंद्र नजर आए थे परंतु रामानंद सागर ने पहले इस फिल्म का ऑफर राजकुमार को दिया था। ऐसा बताया जाता है कि जब राजकुमार ने रामानंद सागर की स्क्रिप्ट सुनी तो अपने पालतू कुत्ते को आवाज लगाई।

राजकुमार के आवाज लगाने पर जब उनका कुत्ता उनके सामने आया तो उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट उसे सुना दी और फिर पूछा- “क्या तुम यह रोल करना चाहोगे?” कुत्ते की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया तो उन्होंने रामानंद सागर से कहा- “देखा यह रोल तो मेरा कुत्ता भी नहीं करना चाहेगा।” बस क्या था उस वक्त तो रामानंद सागर वहां से चले गए थे। आपको बता दें कि उसके बाद दोबारा कभी भी दोनों ने फिल्म में साथ काम नहीं किया और फिल्म धर्मेंद्र को ऑफर हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी साबित हुई थी। यह फिल्म 1968 में रिलीज हुई थी और यह धर्मेंद्र की हिट फिल्मों में से एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी।

बताते चलें कि अभिनेता राजकुमार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम किया है। सौदागर और तिरंगा जैसी फिल्मों में राजकुमार ने शानदार रोग रोल प्ले किए हैं और यह एक सदाबहार अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं। राज कुमार का जन्म 8 अक्टूबर 1926 को बलूचिस्तान में कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था और 3 जुलाई 1996 को 70 की उम्र में उनका निधन हो गया।