संजय दत्त के कारण अपने स्कूल में मिनी स्टार बन गए थे विवेक ओबेरॉय, जानिए मजेदार किस्सा

बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों में तो अक्सर आप दिलचस्प लव स्टोरीज देखते हैं। लेकिन जब वैसी ही लव स्टोरी आपको रियल लाइफ में भी सुनने और देखने को मिले तो बात ही कुछ और होती है। तो आज हम आपको अभिनेता विवेक ओबेराय के जीवन से जुड़े एक दिलचस्प किस्से के बारे में बताएंगे। जिसका खुलासा हाल ही में अभिनेता ने एक खास बातचीत के दौरान किया है।

पिता ने विवेक को दिया ये सरप्राइज

उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि वो अजमेर के मशहूर मेयो कॉलेज के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे। एक बार उनके पिता सुरेश ओबेरॉय जयपुर में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने विवेक से मिलने का प्लान बनाया और उनके मायो कॉलेज के बोर्डिंग स्कूल में पहुंच गए। उस वक्त वह अचानक ही स्कूल आ गए। दरअसल, उन्होंने मुझे सरप्राइज देने का फैसला किया था। इस दौरान में अपने पिता को अचानक स्कूल में देखकर चौंक गया।

संजय को देख विवेक गए थे चौंक

इसके आगे अभिनेता ने बताते हुए कहा कि उस दौरान मैं लंबे बालों वाले संजय दत्त को देखकर भी चौंक गया। जब वह भी कार से बाहर निकले। उस वक्त वह पिता के साथ शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने भी पिता के साथ यहां आने का फैसला किया था। वह उन दिनों खूब पॉपुलर हुआ करते थे। मुझे याद है मैंने इसे मौके पर चौके की तरह इस्तेमाल किया, मैंने उनसे सड़क के उस पार सिर्फ 10 मिनट के लिए मायो गर्ल्स स्कूल चलने की गुजारिश की। वह समय बेहद शानदार था।’ उन्होंने बताया कि ‘जब वह मेरे साथ गए, गेट खुला और चौंकीदार संजय दत्त को देखकर दंग रह गया।

वहां की लड़किया तो उन्हें देखकर बिल्कुल पागल जैसी हो गईं थीं। लेकिन मुझे एकदम राजा की तरह महसूस हो रहा था। इसके बाद संजय दत्त तो चले गए लेकिन मैं स्कूल का मिनी स्टार बन गया था। एक बार तो मैं स्कूल से चुपके से निकलकर संजय दत्त की फिल्म देखने चला गया था। लेकिन उस दौरान में फंस गया था।

विवेक के अभिनय को मिला प्यार

उल्लेखनीय है कि अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। उन्होंने साल 2002 में राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म कंपनी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म में विवेक गैंगस्टर की भूमिका निभाते हुए नज़र आए थे। इसके बाद वह फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला में अहम किरदार निभाते हुए नज़र आए। इस फिल्म में उन्होंने माया डोलास नाम का नेगेटिव किरदार निभाया था। इस किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था। आज भी फैंस उनके फैंस इस किरदार को याद करते हैं।

खास बात तो यह है कि इस फिल्म में विवेक ने पहली बार संजय दत्त के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। जोकि उनके लिए बेहद शानदार मौका था। इसके अलावा विवेक को फिल्म साथिया, युवा, मस्ती, ओमकारा जैसी फिल्मो में भी उनके किरदार को फैंस का खूब प्यार मिला था।

बॉलीवुड से जुड़े ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए नमन भारत के साथ जुड़ें रहें।